Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, February 29, 2012

एशिया कपः उप कप्तान चुने गए कोहली, सहवाग आउट

एशिया कपः उप कप्तान चुने गए कोहली, सहवाग आउट

Wednesday, 29 February 2012 15:30

नयी दिल्ली, 29 फरवरी (एजेंसी) विराट कोहली को विश्वास है कि उप कप्तानी की इस भूमिका में वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे। 
आस्ट्रेलिया में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के करो या मरो मैच में कल श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले कोहली को आज 14 सदस्यीय भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। 
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले कोहली को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। 
इस 23 वर्षीय बल्लेबाज के कोच शर्मा ने 'भाषा' से कहा, ''मंैने अभी फोन पर उसे उप कप्तान बनाये जाने की खबर सुनायी। वह तब सो रहा था लेकिन खबर सुनकर काफी उत्साहित हो गया। उसे जिम्मेदारियां और चुनौती पसंद हैं और उसने कहा कि नयी भूमिका उसे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करेगी।''
शर्मा ने कहा, ''वह इससे पहले भी कप्तानी कर चुका है। उसने रणजी ट्राफी में दिल्ली और आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई की है। उसे यहां महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि नयी जिम्मेदारी से वह

किसी तरह से दबाव में आएगा। ''

 

 

 

 

कोहली को दिल्ली के उनके सीनियर साथी वीरेंद्र सहवाग के स्थान पर उप कप्तान बनाया है। सहवाग का आस्ट्रेलियाई दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और इसलिए उन्हें विश्राम दिया गया है। 
आस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की तरफ से टेस्ट श्रृंखला में एकमात्र शतक कोहली के बल्ले से निकला था जबकि कल उन्होंने जिस तरह से लसिथ मालिंगा जैसे गेंदबाज की धुनाई की उससे उन्होंने जतला दिया कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में खेलने के लिये मानसिक रूप से मजबूत है। 
शर्मा ने कहा, ''उसे शुरू से ही चुनौतियां पसंद हैं। उसे अपनी क्षमता पर बहुत भरोसा होता है। वह हमेशा किसी भी तरह की चुनौती का आगे बढ़कर सामना करता है। उसमें आत्मविश्वास कूट कूटकर भरा है और मुझे विश्वास है कि यदि उसे भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका मिला तो वह बखूबी यह भूमिका निभाएगा। ''
उन्होंने कहा, ''वह कल की पारी से बेहद खुश था। वह यहां के माहौल के बारे में जानना चाहता था और उसे जो प्रतिक्रियाएं मिली उससे काफी उत्साहित था। ''

संबंधित खबर-

1. सहवाग और जहीर को आराम, तेंदुलकर एशिया कप टीम में

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...