Thursday, 28 June 2012 16:58 |
सऊदी अरब से यहां लाए गए अबु जंदल को डीएनए परीक्षण के जरिए पहचाने जाने की खबरों के बीच मुंबई हमलों के आरोपी इस आतंकवादी की मां का कहना है कि इस परीक्षण के लिए कभी नमूना नहीं लिया गया। जंदल के आतंकवाद में शामिल होने के बारे में रेहाना ने कहा, ''हम चाहते हैं कि इस बारे में उचित जांच हो।'' उनसे पूछा गया कि 2006 में औरंगाबाद हथियार मामले के बाद से उनके पुत्र का कुछ अता पता नही ंथा तो परिवार ने उसे खोजने की कोशिश क्यों नहीं की, रेहाना ने तल्खी से जवाब दिया, ''हम उसे कहां ढूंढते।'' मीडिया द्वारा पहले और हाल में जारी जंदल के फोटो में अंतर का जिक्र करते हुए रेहाना ने कहा कि वह विश्वास नहीं कर सकती कि वह उनके पुत्र के फोटो हैं। इस बीच पुलिस हट्टी खाना इलाके में जंदल के मकान के बाहर कड़ी नजर रखे हुए है। |
Thursday, June 28, 2012
अबु जंदल की पहचान पर उठ रहें सवाल
अबु जंदल की पहचान पर उठ रहें सवाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment