| Saturday, 27 April 2013 16:54 |
मोदी ने कहा, '' ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे रूख को दृढ़ता से रखने या हमारे पड़ोसियों को हमारी शक्ति बताने या हमारी राजनयिक क्षमता प्रदर्शित करने में हम पूरी तरह से विफल रहे हैं। '' उन्होंने कहा, '' ये घटनाएं उस वास्तविकता का प्रमाण हंै कि दिल्ली की सरकार अपने आप को बचाने में लगी है और उसके पास देश को बचाने के लिए कोई समय नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।'' |
Saturday, April 27, 2013
मोदी ने केंद्र की विदेश नीति की आलोचना की
मोदी ने केंद्र की विदेश नीति की आलोचना की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

गांधीनगर । केंद्र सरकार को ''कमजोर'' करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्रद मोदी ने आज कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से अंधकारमय है और सभी मोर्चो पर विफल रही है जिसमें पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह का विषय शामिल है। मोदी ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, '' सरबजीत के मामले को आपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए... सभी घटनाएं इस सरकार की विफलता और कमजोरी का प्रमाण हंै।''
No comments:
Post a Comment