Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, June 3, 2015

Gopal Rathi आज समाजवादी नेता साथी जार्ज फर्नांडीस का 85 वां जन्मदिन है l

आज समाजवादी नेता साथी जार्ज फर्नांडीस का 85 वां जन्मदिन है l
-------------------------------------------------------------------------
जार्ज फर्नांडीस के नेतृत्व मे 1974 मे हुई एतिहासिक रेल हड़ताल के वक़्त हमारी उम्र 15 साल थी l जार्ज फर्नांडीस किशोर अवस्था मे हमारे हीरो थे l हम उनका भाषण सुनने घर वालों को बिना बताए ,बिना टिकिट पिपरिया से इटारसी गए थे l बिना टिकिट यात्रा का यह पहला मौका था l इसके बाद इमरजेंसी लग गई l इसी दौरान अखबार और दिनमान ,धर्मयुग जैसी पत्रिका पढ़ने का चस्का लगा l इमरजेंसी मे सरकार का गुणगान , इंद्रा गांधी के बीस सूत्र और संजय गांधी के पाँच सूत्र की बहुत चर्चा होती थी l इन्दिरा गांधी की तानाशाही का मुक़ाबला करने के लिए जार्ज फर्नांडीस भूमिगत हो गए थे और साथियो के साथ मिलकर तानाशाह सरकार को अपदस्थ करने का प्रयास कर रहे थे l इमरजेंसी के दौरान खबर आई कि जार्ज फर्नांडीस बड़ौदा डाइनाइमाइट कांड मे गिरफ्तार हो गए है l 1977 मे इमरजेंसी के बाद हुए लोकसभा चुनाव के समय जार्ज जेल मे थे ,उन्होने जेल से चुनाव लड़ा और बिहार के मुजफ्फरपुर से रिकॉर्ड मतो से जीते थे l

1980 के बाद जार्ज साहब न हमारे हीरो रहे और ना नेता l उड़ीसा और गुजरात दंगो मे उनके द्वारा क्लीन चिट देने से हम दुखी जरूर हुए थे l अपनी सांप्रदायिक राजनैतिक छवि के कारण भारत की राजनीति मे अछूत भाजपा को स्वीकार्य बनाने मे जार्ज साहब का योगदान रहा है l उल्लेखनीय है कि यही जार्ज फर्नांडीस 1979 मे दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर जनता पार्टी तोड़ने वालों मे अगुआ थे l मोरारजी सरकार मे मंत्री बनकर उन्होने रेल कर्मचारियो और मजदूरो के साथ न्याय नहीं किया -- उनसे बहुत अपेक्षा थी l फिलहाल वे बीमार है l अपने भूतपूर्व नेता को सलाम l

Gopal Rathi's photo.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...