Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, August 28, 2011

Fwd: [Right to Education] मैं पहले से कह रहा हूँ की स्वामी अग्निवेश बाबा...



---------- Forwarded message ----------
From: Rajinder Katoch <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2011/8/28
Subject: [Right to Education] मैं पहले से कह रहा हूँ की स्वामी अग्निवेश बाबा...
To: Right to Education <167844673250090@groups.facebook.com>


मैं पहले से कह रहा हूँ की स्वामी अग्निवेश बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के साथ केवल उनके आन्दोलन को बिफल बने के लिये था.  आपको याद दिला दूँ, २०१० दिसम्बर में बाबा रामदेव के अहवान पर एक रैली की गयी जिसमे बाबा रामदेव डेल्ही में किरण बेदी अरविन्द केजरीवाल, अन्ना हजारे, स्वामी अग्निवेश आदि बहुत से सभी धर्मों के नेताओं के साथ मंच पर आये.  जब ४ अप्रैल को अन्ना हजारे ने अन-शन्न किया तो उस से पहले स्वामी अग्निवेश ने जान भुज कर बाबा रामदेव के बारे में कुछ ऐसी बाते की जिस से अन्ना और बाबा रामदेव में दूरियां पैदा हों.  अब जब अन्ना का अन-शन्न ख़त्म होने को था तो स्वामी अग्निवेश ने दुबारा से चाल चली और कोसिस की उनका आन्दोलन कमज़ोर पडे.  स्वामी अग्निवेश भूल गए की अन्ना को किसी ने दिशा भूल नहीं किया है.  अन्ना सब से जयादा अपने रालीगंज सिद्दी के लोगों पर विस्वास करते हैं  उन्होने जो अन्ना को समजाया वो अन्ना को समाज आया.  किरण बेदी और अरविन्द केजरीवाल तो पूरी तरह से नेताओं के बारे में बोल रहे थे मगर स्वामी अग्निवेश कुछ नहीं बोल रहा था.  स्वामी अग्निवेश की राते पांच सितारा होटलों में गुजरती हैं.  यह दारुबाज है!!
Rajinder Katoch 2:52pm Aug 28
मैं पहले से कह रहा हूँ की स्वामी अग्निवेश बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के साथ केवल उनके आन्दोलन को बिफल बने के लिये था. आपको याद दिला दूँ, २०१० दिसम्बर में बाबा रामदेव के अहवान पर एक रैली की गयी जिसमे बाबा रामदेव डेल्ही में किरण बेदी अरविन्द केजरीवाल, अन्ना हजारे, स्वामी अग्निवेश आदि बहुत से सभी धर्मों के नेताओं के साथ मंच पर आये. जब ४ अप्रैल को अन्ना हजारे ने अन-शन्न किया तो उस से पहले स्वामी अग्निवेश ने जान भुज कर बाबा रामदेव के बारे में कुछ ऐसी बाते की जिस से अन्ना और बाबा रामदेव में दूरियां पैदा हों. अब जब अन्ना का अन-शन्न ख़त्म होने को था तो स्वामी अग्निवेश ने दुबारा से चाल चली और कोसिस की उनका आन्दोलन कमज़ोर पडे. स्वामी अग्निवेश भूल गए की अन्ना को किसी ने दिशा भूल नहीं किया है. अन्ना सब से जयादा अपने रालीगंज सिद्दी के लोगों पर विस्वास करते हैं उन्होने जो अन्ना को समजाया वो अन्ना को समाज आया. किरण बेदी और अरविन्द केजरीवाल तो पूरी तरह से नेताओं के बारे में बोल रहे थे मगर स्वामी अग्निवेश कुछ नहीं बोल रहा था. स्वामी अग्निवेश की राते पांच सितारा होटलों में गुजरती हैं. यह दारुबाज है!!

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...