Sunday, 29 January 2012 11:27 |
आजमगढ़, 29 जनवरी (एजेंसी) फिल्म अभिनेत्री और पिछले दिनों पद्म भूषण पुरस्कार के लिये चुनी गयी गयी शबाना आजमी ने आजमगढ़ की बेटी होने पर गर्व करते हुए कहा कि आजमगढ़ को 'आतंकवाद की नर्सरी' कहे जाने से उन्हें बहुत तकलीफ होती है। पूर्व राज्यसभा सांसद शबाना ने खुद को पद्म भूषण से नवाजे जाने की खबर को एक सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी निभाने का दायित्व भी करार दिया। उन्होंने कहा ''मैं समझती हूं कि अवार्ड के साथ खुशी तो होती है, साथ ही जिम्मेदारी का एहसास भी होता है कि अगर मुझे इस लायक समझा गया है तो आगे मेरे दायित्व भी बड़े हो जाते हैं।'' शबाना ने कहा ''राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण करना अपने आप में अहम है और चूंकि यह सम्मान मेरे शौहर जावेद अख्तर साहब को पहले ही मिल चुका है लिहाजा इसकी कीमत और बढ़ गयी है। काश आज अगर अब्बा :कैफी आजमी: जिंदा होते तो कितने खुश होते।'' |
Sunday, January 29, 2012
आजमगढ़ की बेटी होने पर फख्र है : शबाना आजमी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment