Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, February 23, 2012

स्विटजरलैंड के बैंकों को कालेधन पर निगाह रखने के निर्देश

स्विटजरलैंड के बैंकों को कालेधन पर निगाह रखने के निर्देश

Thursday, 23 February 2012 19:16

नई दिल्ली, 23 फरवरी (एजेंसी) स्विटजरलैंड सरकार ने अपने बैंकों से कालेधन पर निगाह रखने को कहा है। स्विटजरलैंड सरकार के इस निर्देश से कालेधन के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। 
स्विट्जरलैंड सरकार ने अपने बैंकों से कहा कि वह ग्राहकों की गोपनीयता शर्तों को तोड़े बिना उनके खाते में आने वाले बिना कर भुगतान वाले धन को स्वीकार करने से बचें।  देश की शीर्ष नीति निर्माता संस्था स्विस फेडरल काउंसिल ने कहा ''बैंकों में जमा पूंजी स्वीकार करते समय उसकी जांच परख का दायरा बढ़ाने की जरूरत है ताकि भारत समेत विदेशी ग्राहकों से कर चोरी वाले धन के मामले में ज्यादा प्रभावी ढंग से निपटा  जा सके।''
काउंसिल ने कहा ''ज्यादा ध्यान बैंकों द्वारा धन स्वीकार करते समय परिसंपत्तियों  की जांच परख पर दिया जाना चाहिये।  विदेशी ग्राहकों से उनके कर दायित्वों को पूरा करने के बारे में घोषणा संबंधी दस्तावेजों को पूरा किया जाना चाहिये।'' 

हालांकि, काउंसिल ने किसी भी देश के साथ खुद-ब-खुद सूचना के आदान-प्रदान के विचार का यह कहते हुए विरोध किया कि जहां तक संभव हो बैंक के खाताधारकों की गोपनीयता का सम्मान किया जाना चाहिए।
स्विट्जरलैंड के बैंकों के बारे में मशहूर है कि वे विश्व भर में सबसे ज्यादा गोपनीयता बरतते हैं। इसके कारण उनके पास विश्व भर के अमीर और ताकतवर ग्राहक आकर्षित होते हें लेकिन इससे इस देश को करचोरों की पनाहगाह के तौर पर भी जाना जाने लगा।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...