Friday, 24 February 2012 18:31 |
नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी) सोशल मीडिया का दुश्मन होने से इंकार करते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने इंटरनेट के नियमन की वकालत की है। सिब्बल के काव्य संग्रह के दूसरे भाग का शीर्षक ''माई वर्ल्ड विदिन'' है। इसमें उन्होंने वाम दलों पर भी निशाना साधा है। अपनी कविता ''द फिसाइल लेफ्ट'' में उन्होंने वाम दलों से अपील की कि वे अपने से इतर चीजों को भी देखें। गौरतलब है कि अमेरिका से परमाणु करार के मुद्दे पर वाम दलों ने संप्रग एक सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। हालांकि, उन्होंने माकपा के पूर्व महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत को 'हीलर':मरहम लगाने वाला: बताया और ज्योति बसु के लिए भी अपनी कविता में अच्छे उद्गार व्यक्त किए हैं। |
Friday, February 24, 2012
सोशल मीडिया के लिए भी नियमन की आवश्यकता :सिब्बल
सोशल मीडिया के लिए भी नियमन की आवश्यकता :सिब्बल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment