Wednesday, 01 February 2012 17:21 |
कोलकाता, एक फरवरी (एजेंसी) विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन की आत्मकथा ''निर्वासन''के सातवें हिस्से का आज यहां विरोधस्वरूप कोलकाता पुस्तक मेला परिसर से बाहर विमोचन किया गया। आयोजकों ने ''कट्टरपंथियों के विरोध'' के चलते इसके विमोचन के कार्यक्रम को संचालित करने से इनकार कर दिया था। तसलीमा की पुस्तक के प्रकाशक पीपुल्स बुक सोसायटी ने इसके बाद विरोध जताते हुए आडिटोरियम के बाहर आत्मकथा का विमोचन किया। इस पर तसलीमा ने लिखा , '' कोलकाता , एक प्रगतिशील शहर । सभी राजनीतिक दल और सभी संगठन कट्टरपंथियों से डरे हुए । लेकिन कब तक ? '' उन्होंने लिखा , '' उन्होने मुझे प्रतिबंधित कर दिया । उन्हें पुस्तक की विषय वस्तु जानने की जरूरत नहीं है ।'' |
Wednesday, February 1, 2012
विरोध के बावजूद जारी हुई तसलीमा नसरीन की आत्मकथा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment