Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, February 23, 2012

दो दिनों में अस्पताल से बाहर आ सकते हैं बिग बी

  • दो दिनों में अस्पताल से बाहर आ सकते हैं बिग बी

  • Thursday, 23 February 2012 15:10

    मुंबई, 23 फरवरी (एजेंसी) पेट की सर्जरी के बाद अस्पताल में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और अगले दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

    अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अमिताभ की स्थिति में पहले से बहुत सुधार आया है। उन्हें अस्पताल से आज या कल छुट्टी मिलने की संभावना है।
    69 वर्षीय अभिनेता अस्पताल से बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
    अमिताभ बच्चन ने टिवट्र पर लिखा, ''आजादी...सेंट्रल लाइन, काइट्स से मुक्ति। बिना किसी ऐहतियात के सोने से आजादी...अब अस्पताल से बाहर निकलने का इंतजार है। ''


    11 फरवरी को अमिताभ को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब यह चिंता थी कि उन्हेें दूसरी बार आॅपरेशन कराना होगा।
    हालांकि डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में आते सुधार के बाद आॅपरेशन नही करने का निर्णय लिया।
    अमिताभ ने कल रात टिवट्र पर पोस्ट किया, '' मेरा शरीर अब हर तरह के 'काइट्स' और तारों से मुक्त है और जल्द ही मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।''
    उन्होंने लिखा, ''अब कुछ ही दिन बाकी हैं जब मैं घर के लिए यहां से निकलूंगा। मेरे दिगाम ने अभी से आगे के समय के लिए कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है।''

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...