Saturday, 25 February 2012 15:49 |
ह्यूस्टन, 25 फरवरी (एजेंसी) अमेरिकी सांसद इस बात को लेकर नाराज हैं कि इराक भारत के बासमती चावल खरीदता है। अमेरिका के प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के सांसदों ने इराक से कहा है कि उसे भारत की बजाए अमेरिकी बासमती चावल खरीदने चाहिये। इराक के व्यापार मंत्री ने कहा कि जनता बासमती चावल पसंद कर रही है और वैसी किस्म का अमेरिका उत्पादन नहीं करता। यह पत्र ऐसे समय लिखा गया है जब अमेरिकी किसान सूखे, असामान्य गर्मी, उत्पादन लागत में वृद्धि तथा निर्यात बाजार में कमी से परेशान हैं। जिन क्षेत्रों के सांसदों ने पत्र लिखा है, उसमें अरकंसास, कैलिफोर्निया, ल्यूसीनिया, मिसीसिपी, मिसौरी, टेक्सास तथा वर्जीनिया शामिल हैं। |
Saturday, February 25, 2012
अमेरिकी सांसद नाराज, इराक क्यों नहीं खरीदता अमेरिकी चावल
अमेरिकी सांसद नाराज, इराक क्यों नहीं खरीदता अमेरिकी चावल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment