Friday, 20 July 2012 15:23 |
वाशिंगटन, 20 जुलाई (एजेंसी) अमेरिकी प्रांत कोलोराडो के एक सिनेमाघर में नकाबपोश बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 14 लोगों की हत्या कर दी और 50 को घायल कर दिया। इस घटना में भारतीय मूल के किसी व्यक्ति मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे सिनेमाघर को खाली करा लिया गया। बेंजामिन फर्नांडीज नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फिल्म देखते समय उसने कई विस्फोटों की आवाज सुनी और लोगों को बाहर भागते देखा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन से कहा, ''एक युवक सीढ़ियों से उच्च्पर की ओर आया और फिर एक-एक करके लोगों पर गोलीबारी करने लगा।'' इस गोलीबारी के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। औरोरा पुलिस प्रमुख डैन ओआतेस ने बताया कि इस घटना में किसी दूसरे संदिग्ध के शामिल होने का सबूत नहीं है। इसी इलाके से कुछ दूरी पर एक स्कूल में 1999 में गोलीबारी हुई थी। उस घटना में 13 लोग मारे गए थे और 24 घायल हो गए थे। |
Friday, July 20, 2012
अमेरिका में 'डार्क नाइट राइजेज' के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी में 14 मरे, 50 घायल
अमेरिका में 'डार्क नाइट राइजेज' के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी में 14 मरे, 50 घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment