लता भी पीछे नहीं, पद्म अवॉर्ड के लिए बहन की सिफारिश
टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Nov 9, 2013, 06.21PM ISTनई दिल्लीलता मंगेशकर
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म पुरस्कार अपनों को दिलाने के लिए नेताओं और जानी-मानी हस्तियों में कैसी मार मची रहती है, इसका खुलासा एक आरटीआई के जवाब से हुआ है। 2013 पद्म अवॉर्ड्स के बारे में दाखिल की गई इस आरटीआई से पता चला है कि कैसे अपने बेटों, रिश्तेदारों, दोस्तों के नाम इन अवॉर्ड्स के लिए आगे बढ़ाए गए। इसमें जानी-मानी फिल्म गायिका लता मंगेशकर भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने इन पुरस्कारों के लिए अपनी बहन उषा के नाम की सिफारिश की थी। ऐक्टिविस्ट एससी अग्रवाल द्वारा दाखिल आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ वीआईपी ने तो 25-25 लोगों के नाम पद्म पुरस्कारों के लिए भेजे। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, कांग्रेस सांसद टी. सुब्बारामी रेड्डी और शास्त्रीय संगीत के विश्व प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज ने दर्जन भर नामों की सिफारिश की।
मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने इन पुरस्कारों के लिए अपने बेटे अमान और अयान अली का नाम दिया। समाजवादी पार्टी छोड़ चुके नेता अमर सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपनी करीबी राज्य सभा सांसद जया प्रदा का नाम आगे बढ़ाया।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में दिए गए पद्म पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय को 1300 नॉमिनेशन मिले थे।
No comments:
Post a Comment