Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, April 5, 2016

राजस्थान में दलित बच्चों को नंगा करके पीटा गया!प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा से लौटने के बाद फिर दलितों ऐर आदिवासियों की याद आयी है और उनका राजधर्म तो गुजरात माडल से ही जगजाहिर है।उनके समावेश का असल अंदाज कुछ निराला ही कहा जाना चाहिए जैसे नागौर में केसरिया राजकाज में दलित महिलाओं से बलात्कार का न्याय तो मिला ही नहीं ,अब बच्चों को भी समता और न्याय का मनुस्मृति पाठ का नजारा यहींच है।


राजस्थान में दलित बच्चों को नंगा करके पीटा गया

प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा से लौटने के बाद फिर दलितों ऐर आदिवासियों की याद आयी है और उनका राजधर्म तो गुजरात माडल से ही जगजाहिर है।उनके समावेश का असल अंदाज कुछ निराला ही कहा जाना चाहिए जैसे नागौर में केसरिया राजकाज में दलित महिलाओं से बलात्कार का न्याय तो मिला ही नहीं ,अब बच्चों को भी समता और न्याय का मनुस्मृति पाठ का नजारा यहींच है।

पलाश विश्वास

आई.के मानव ने दिल दहलाने वाली यह यह तस्वीर साझा की है।यह हिंदूराष्ट्र में  लोकतंत्र की असली तस्वीर समरस है।

राजस्थान में दलित बच्चों को नंगा करके पीटा गया पर बीजेपी सरकार अंधी बहरी है.....

भूखे नंगों को भी जीने की इजाज़त दे दो 
और कुछ ना दो हमें थोड़ी सी इज्ज़त दे दो.
हम इसी देश में जन्मे हैं हम मरेंगे यहीं
रोटी मत दो हमें थोड़ी सी मुरव्वत दे दो .


प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा से लौटने के बाद फिर दलितों ऐर आदिवासियों की याद आयी है और उनका राजधर्म तो गुजरात माडल से ही जगजाहिर है।उनके समावेश का असल अंदाज कुछ निराला ही कहा जाना चाहिए जैसे नागौर में केसरिया राजकाज में दलित महिलाओं से बलात्कार का न्याय तो मिला ही नहीं ,अब बच्चों को भी समता और न्याय का मनुस्मृति पाठ का नजारा यहींच है।

मशहूर पत्रकार उर्मिलेश ने लिखा हैः

सचमुच, अचरज हो रहा है-दलित समाज से आने वाली होनहार छात्रा डेल्टा मेघवाल की हत्या(घटनास्थल बाड़मेर, राजस्थान) के मामले पर बड़े सियासी दलों और मुख्यधारा मीडिया की खामोशी देखकर। ये कहां हैं, 'भारत माता की जय' वाले! उनके शासन में 'भारत बाला' के हत्यारों पर यह रहस्यमय खामोशी क्यों? दूसरा सवाल, मीडिया से जुड़ा: भारतीय मीडिया, खासकर चैनलों के मौजूदा न्यूज-रूम्स में थोड़ी-बहुत सामाजिक-वैचारिक विविधता रहती तो क्या ऐसा होता! हरियाणा में बीते कुछ बरसों के दौरान दलित-महिलाओं के साथ बदसलूकी और बलात्कार की दर्जनों घटनाएं दर्ज हुईं। पर कुछ ही कि.मी.पर अवस्थित राष्ट्रीय मीडिया के मुख्यालयों में कोई हरकत नहीं हुई। इस बारे में विस्तार से जानना है तो RSTV के कार्यक्रम Media Manthan का वह खास एपिसोड देख सकते हैं, जिसमें मीडिया और दलित मुद्दे पर चर्चा हुई थी। You tube से वह खोजा जा सकता है।



आज तुम्हारे सिर पर बैठ कर संविधान के सहारे जो राज कर रहे हैं। याद करो.. वो कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे। आज तुम्हारे हुजूर हो गये हैं..। क्यों..? हम बंट गए..। हम विभाजित हो गये.. BJP महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा

अलीगढ़। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा ने रविवार को परशुराम सेवा संस्थान…
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...