अमेठी, तीन फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रायबरेली तथा अमेठी से बाहर भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने की उम्मीद जगाने के बाद पार्टी की 'लख्त-ए-जिगर' प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि वह सम्भवत: इन्हीं दोनों जिलों तक सीमित रहेंगी। प्रियंका ने अमेठी के अपने पांच दिवसीय दौरे के पहले दिन संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा ''मुझसे अमेठी की पांच तथा रायबरेली की पांच सीटों के लिये प्रचार करने को कहा गया है और फिलहाल मैं यही करने आई हूं। मुझसे और कुछ नहीं कहा गया है लेकिन सम्रावत: मैं इन्हीं दोनों जगहों पर रहूंगी।'' गौरतलब है कि प्रियंका ने हाल में कहा था कि वह अपने भाई राहुल के मिशन को कामयाब बनाने के लिये सबकुछ करेंगी और जरूरत पड़ी तो वह अमेठी और रायबरेली से बाहर भी प्रचार करने को तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि वह बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव में से किसे ज्यादा बड़ा खतरा मानती हैं, उन्होंने कहा ''भ्रष्टाचार, अराजकता और मौकापरस्त राजनीति सबसे बड़े दुश्मन हैं। वे जनता के दुश्मन हैं, राहुल के नहीं।'' उन्होंने कहा ''लोग अब ऐसी राजनीति से तंग आ चुके हैं और उन्हें समझ में आ गया है कि अब मौकापरस्ती और जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। वे बदलाव लाना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे जीतेंगे।'' राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए प्रियंका ने कहा कि राहुल की कोशिशें जरूर रंग लाएंगी और ''मुझे पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे।'' भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधीवादी अन्ना हजारे की अपील के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, ''आप जनता से पूछिये कि उनकी क्या समस्याएं हैं। अन्ना के बारे में वही जवाब देगी।'' उन्होंने राहुल द्वारा प्रदेश में 'नाटकबाजी' करने के मुख्यमंत्री मायावती के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा ''मायावती की हताशा अब उभर कर सामने आने लगी है।'' प्रियंका ने एक अन्य सवाल पर कहा कि जनता जानती है कि उसने पिछले 22 सालों से किस तरह की सरकारें देखी हैं। इस दौरान अलग-अलग समय पर एक ही जाति की राजनीति होती रही है। अब जनता को बदलाव के लिये तैयार हो जाना चाहिये। |
No comments:
Post a Comment