Wednesday, 01 February 2012 17:54 |
ऐसे अफवाह फैलाने के लिए मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे एएमआरआई अस्पताल के अधिकारियों के समर्थक हो सकते हैं जहां नौ दिसंबर को आगे लगने से 94 मरीजों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, '' यह सही नहीं है हि अस्पतालों में उपचार नहीं होने से मौत हो रही है। वे अस्पताल नहीं आ रहे हैं। जब वे असपताल आते हैं, उसकी हालत खराब होती है। उस समय उनके उपचार कर संभावना नहीं बचती है।''
|
Wednesday, February 1, 2012
ममता ने शिशुओं की मौत को अफवाह करार दिया
ममता ने शिशुओं की मौत को अफवाह करार दिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment