Sunday, 24 June 2012 16:04 |
इस 69 वर्षीय अभिनेता को 'थकान' और 'कमजोरी' के कारण बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, ''नहीं, बिल्कुल नहीं। वह थके हुए हैं और थोड़े कमजोर हैं...इसलिए बेहतर देखभाल के लिए हम उन्हें अस्पताल लेकर आए हैं।'' खन्ना के प्रबंधक अश्विन ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि अभिनेता ने पिछले तीन चार दिन से भोजन लेना बंद कर दिया है। हालांकि खन्ना बांद्रा के कार्टर रोड स्थित अपने आवास 'आर्शीवाद' की बालकनी पर आए थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों और मीडियाकमियों के लिए हाथ हिलाया था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दामाद अक्षय कुमार मौजूद थे।
|
Sunday, June 24, 2012
राजेश खन्ना के स्वास्थ्य में सुधार, कुछ दिन में लौट सकते हैं घर
राजेश खन्ना के स्वास्थ्य में सुधार, कुछ दिन में लौट सकते हैं घर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment