मयूर विहार में रहती हैं वासेपुर की वुमनिया लीडर रिचा चड्डा
♦ अविनाश
दिल्ली के मयूर विहार में रहती हैं रिचा चड्डा। एक जमाने में प्रिंट के लिए वॉक्सपॉप रिपोर्टिंग की शुरुआत ऐसे ही होती थी। या एक ह्यूमन स्टोरी, जिसकी दूसरी लाइन होती थी… और उसके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती है, लेकिन इस मुस्कान के पीछे की कहानी बहुत दर्दनाक है। तो रिचा चड्डा के बारे में ऐसा लिखने की शुरुआत इस पंक्ति से करने का कोई पारंपरिक मतलब नहीं है। मतलब सिर्फ इतना है कि दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाली जिस रिचा चड्डा ने ओए लकी लकी ओए से अपने करियर की शुरुआत की, गैंग्स ऑफ वासेपुर में उसने अपने अभिनय का झंडा गाड़ दिया है।

 अनुराग कश्यप, रिचा चड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, मनोज तिवारी, वरुण ग्रेावर, पीयूष मिश्रा, स्नेहा खानवलकर
कल पूरे दिन के मीडिया इंट्रैक्शन के बाद शाम में निढाल वह सोफे पर बैठी थीं, वासेपुर फेम गमझे को किसी रंगदार की तरह कंधे पर लटकाये हुए मोबाइल के कीवर्ड से खेलती हुईं। ओखला के अंतिम छोर पर मौजूद होटल क्राउन प्लाजा के पहले माले के कॉरीडोर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के कई किरदार इधर उधर बैठे हुए थे। हर नये आदमी के साथ नया उत्साह संजोकर बात करते हुए। रिचा को जब हमने बताया कि अब आपका समय आ गया है, तो उन्होंने तपाक से कहा कि हां, वह भी बिना कास्टिंग काउच से गुजरे हुए।
रिचा दिल्ली में ही रहती हैं और काम के लिए मुंबई आती-जाती हैं। 2007 में एक दिन के लिए एनडीटीवी में रिपोर्टर बन कर आयी रिचा पहले दिन के माहौल से ही मायूस, बेचैन और नॉन-क्रिएटिव वाइव्स पाकर भाग खड़ी हुई और सीधे ओए लकी लकी ओए के झोले में गिरी। ब्लॉग लिखती हैं। रिचा से आप मिलेंगे तो उनकी समझदारी के कायल होंगे और जब आप उन्हें परदे पर देखेंगे तो लगेगा कि स्मिता पाटिल और शबाना आजमी की परंपरा में एक और नाम जुड़ गया है।
रिचा इन दिनों गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रोमोशन के लिए शहर-शहर घूम रही हैं। जब भी वक्त मिलता है, इस यात्रा का वृत्तांत अपने ब्लॉंग पर लिखती हैं। यहां एक टुकड़ा हम पेश कर रहे हैं। कोई साथी इसका अनुवाद करके कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकें, तो सचमुच मजा आ जाएगा।
 After a press conference in a plush restaurant in a mall and a ritual visit to the Dainak Jagran office, we headed to the airport. All through the day people thronged the venues, asking questions, repeating Manoj's famous dialogues. "Karara jawab milega"' a young man yelled arbitrarily on spotting him. Flights irritate him. "it's so long , I feel like we're headed back from London"' says Manoj. The day is ending, we shall reunite tomorrow for another city and another mini adventure. A sea of curious, enthusiastic strangers who will soon seem familiar await us in the morrow. Mumbai shines beneath. Anurag plays scrabble.Manoj looks out of the window trying to spot his home in Lokhandwala. "Ma'am kindly switch off electronic device as we will land now"
 After a press conference in a plush restaurant in a mall and a ritual visit to the Dainak Jagran office, we headed to the airport. All through the day people thronged the venues, asking questions, repeating Manoj's famous dialogues. "Karara jawab milega"' a young man yelled arbitrarily on spotting him. Flights irritate him. "it's so long , I feel like we're headed back from London"' says Manoj. The day is ending, we shall reunite tomorrow for another city and another mini adventure. A sea of curious, enthusiastic strangers who will soon seem familiar await us in the morrow. Mumbai shines beneath. Anurag plays scrabble.Manoj looks out of the window trying to spot his home in Lokhandwala. "Ma'am kindly switch off electronic device as we will land now"
 
 

No comments:
Post a Comment