Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, June 23, 2012

कर्नाटक के कानून मंत्री ने भूखंड आवंटन के आरोप में दिया इस्तीफा

कर्नाटक के कानून मंत्री ने भूखंड आवंटन के आरोप में दिया इस्तीफा 
Saturday, 23 June 2012 11:34

बेंगलूर, 23 जून (एजेंसी) कर्नाटक के कानून, संसदीय कार्य और शहरी विकास मंत्री एस सुरेश कुमार ने नियमों का उल्लंघन कर आवासीय भूखंड आवंटित कराने के आरोपों के मद्देनजर आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सुरेश कुमार के करीबी सूत्रों ने यहां पीटीआई को बताया, ''मंत्री ने अपना त्यागपत्र :मुख्यमंत्री को: सौंप दिया है और बेंगलूर विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिखकर उन्हें आवंटित जगह वापस करने की बात कही है।''
सूत्रों ने कहा कि मंत्री ने नैतिक आधार पर इस्तीफे का फैसला किया। मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने अभी कुमार के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया है।
कुमार को 4,000 वर्ग फुट की जगह विवेकाधीन कोटे के तहत बेंगलूर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित की गयी थी।

मंत्री पर आरोप है कि उनकी मां और बेटी समेत परिजनों के नाम एक घर और दो अन्य सपंत्तियां हैं, फिर भी उन्होंने आवंटन कराया।
कुमार ने अपने विश्वासपात्र लोगों से कहा है कि उन्होंने इस बारे में लोकायुक्त को जानकारी दे दी थी और उनके परिजनों की संपत्ति वृहत बेंगलूर महानगर पालिके :निगम: की सीमाओं में नहीं आती।
कुमार को कर्नाटक की राजनीति में स्वच्छ छवि वाले नेता के तौर पर देखा जाता है और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और विरोधी भी उनकी इज्जत करते हैं।

 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...