Wednesday, 13 June 2012 18:52 |
कई दिनों से चल रहे भ्रम को समाप्त करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी उनकी पहली पसंद हैं और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दूसरी। उन्होंने कहा, ''जब कभी मैं दिल्ली आती हूं तो कुछ वगो' द्वारा इस तरह की अटकलें और गप्पबाजी रोप दी जाती है। यह रोपना पेड़ों का नहीं है बल्कि अटकलों का बाजार गर्म करना है। मैं इस तरह अटकलों के बाजार गर्म करने की निंदा करती हूं।'' ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल पिछली वाममोर्चा सरकार की नीतियों की वजह से वित्तीय दृष्टि से संकटपूर्ण स्थिति में है, अतएव उन्होंने तीन साल के ब्याज के भुगतान पर रोक की मांग की है। उन्होंने कहा कि रोक की उनकी मांग सालभर पुरानी है और उसका राष्ट्रपति चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ''मैंने तीन सालों के लिए :कें्रदीय ऋणों पर: ब्याज के भुगतान पर रोक की मांग की है औैर यह ऋण मेरी वजह से नहीं है। यदि रोक नहीं होगी तो कैसे हम सरकार चलायेंगे।'' ममता ने कहा, ''राज्य जो कुछ भी कमाता है, वह ब्याज के भुगतान में चला जाता है। यह बहुत ही संकटपूर्ण स्थिति है। कृपया, इसे राष्ट्रपति चुनाव से न जोड़िए।'' समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि उसके नेतृत्व का झुकाव अगले राष्ट्रपति के लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करने का है। ऐसा समझा जाता है कि हाल ही में मुलायम ने अपने सांसदों से कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से मुखर्जी को वरीयता देंगे लेकिन कांग्रेस के औपचारिक रूप से उनका नाम घोषित करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। |
Wednesday, June 13, 2012
प्रणव कांग्रेस की पहली और अंसारी दूसरी पसंद: ममता
प्रणव कांग्रेस की पहली और अंसारी दूसरी पसंद: ममता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment