Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, August 15, 2015

मेरा देश एक उदार भारत है – प्रियदर्शन

मेरा देश एक उदार भारत है – प्रियदर्शन

large-Pandit Nehru and Maulana Abul Kalaam Azaadमेरे लिए आज़ादी अपनी सारी पहचानों को बचाते हुए अपनी भारतीयता को लगातार मानवीय अर्थों में परखने, और जो उपयुक्त न लगे, उससे पूरी तरह असहमत होने की आज़ादी है। मेरा देश एक उदार भारत है जिसमें अपनी पुरानी जड़ताओं और नई नाइंसाफियों को पहचानने और उसके पार जाने का साहस और सद्भाव दोनों है। इसी साहस ने इसे वह विलक्षण देश बनाया है जो बड़ी आसानी से सबका घर हो जाता है। दुर्भाग्य से यह देश इस वक्त खतरे में है, हमारी आज़ादी ख़तरे में है। कई लोग यह बताने वाले मिल जाते हैं कि आलोचना की इतनी आजादी आपको यहीं हासिल है- कुछ इस तरह कि जैसे यह उनकी दी हुई आजादी है हमारी अर्जित की हुई और परंपरा के जल से सिंची हुई नहीं। मैं उनको बस याद दिलाना चाहता हूं कि यह देश हमारी तरह के आलोचकों से बचा हुआ है उनकी तरह के अंधभक्तों से नहीं जो देश को एक धड़कती हुई संज्ञा नहीं, एक जड़ मूर्ति की तरह देखते हैं। जो मेरी तरह सोचते हैं उनको, और जो नहीं सोचते हैं, उनको भी, आजादी का यह दिन मुबारक।

प्रियदर्शनप्रियदर्शन, टीवी पत्रकार एवम् प्रिंट के अहम टिप्पणीकारों में से हैं। इनकी कई कविताएं साहित्यिक रूप से सराही जाती रही हैं। फिलहाल वे एनडीटीवी इंडिया में कार्यरत हैं।


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...