Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, May 2, 2011

'लादेन के मरने से ही खत्म नहीं होगा आतंकवाद

'लादेन के मरने से ही खत्म नहीं होगा आतंकवाद'
दुनिया के सबसे बड़े आतंकी कहे जाने वाले ओसामा बिन लादेन को आखिरकार अमेरिकी सेना ने मार गिराया है। वहीं तहरीक-ए-तालिबान का कहना है कि लादेन अभी जिंदा है। उधर, अमेरिका ने बरामद शव का डीएनए टेस्ट करवाया है जिसमें दावा किया कि यह शव लादेन का है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ऐबटाबाद में एक पुरानी हवेली के भीतर छिपे बैठे लादेन को अमेरिकी सेना के जवानों ने शूट कर दिया। उसके सिर पर गोली मारी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने पूरी दुनिया के सामने इसका ऐलान किया है।

ओबामा ने ऑपरेशन अफगानिस्तान की सफलता के लिए अपनी सेना को बधाई दी है, और लादेन के मारे जाने पर काफी खुशी जाहिर की है। ओबामा ने कहा कि बिना पाकिस्तान की मदद के यह मुमकिन नहीं था। सोमवार सुबह ही उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही यह भी कहा कि हमारी लड़ाई इस्लाम के खिलाफ नहीं है।

कहा जा रहा है कि ओसामा की लाश अमेरिका के पास ही है। लादेन का मारा जाना अमेरिका की बड़ी जीत है, और इससे विश्व स्तर पर आतंकी गतिविधियों पर गहरी चोट होगी। 

गौरतलब है कि अमेरिका में 9/11 हमले के पीछे ओसामा बिन लादेन के हाथ के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया था और पिछले 10 साल से लगातार अफगानिस्तान के विभिन्न इलाकों में अमेरिका हमले कर अलकायदा के इस शीर्ष आतंकी को मारने की फिराक में था। उधर लादेन की मौत की खबर के बाद अमेरिकी लोग सड़कों पर जश्न मनाने उतर आए

पेशावर।। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की धमकी दी है। तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तानी सेना और अमेरिका पर हमले की धमकी दी है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ऐबटाबाद में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन मारा गया। 

तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने फोन करके कहा, 'अगर लादेन शहीद हो गए हैं, तो हम उनकी मौत का बदला लेंगे। हम अमेरिका, पाकिस्तानी सरकार और सेना पर हमले करेंगे। ये सब इस्लाम के दुश्मन हैं।' 

एहसान ने कहा,'हम लादेन के शहीद होने की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाए हैं। अगर लादेन शहीद हो गए हैं, तो यह हमारी जीत है क्योंकि हमारा लक्ष्य शहादत को हासिल करना है।' 

भाषा
लखनऊ, सोमवार, मई 2, 2011

प्रमुख मुस्लिम संगठनों और विद्वानों ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी हमले में मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिकी दावों पर शक जाहिर किया और कहा कि लादेन के मारे जाने मात्र से आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने लादेन की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ लादेन के खत्म होने से आतंकवाद न तो खत्म होगा और न ही कमजोर पड़ेगा। अभी लादेन मारा गया है, लेकिन अल कायदा और तालिबान का 
वजूद बाकी है। दुनिया से आतंकवाद के खात्मे की दुआ करते हुए उन्होंने आशंका जताई कि अल कायदा और तालिबान में दूसरी पंक्ति का नेतृत्व बाकी है और लादेन के मारे जाने की प्रतिक्रियास्वरूप वे अपनी आतंकवादी गतिविधियां बढ़ा सकते हैं।

जव्वाद ने लादेन के मारे जाने के अमेरिका के दावों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका का बयान भरोसे के काबिल नहीं है। अभी तो यह देखना होगा कि लादेन मारा भी गया है या नहीं? उन्होंने कहा कि मुसलमानों का बहुत बड़ा वर्ग लादेन को नापसंद करता है क्योंकि उसके इशारे पर हुए हमलों में हजारों मुसलमान भी मारे गए हैं।

इस बीच, जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष कारी सैयद मोहम्मद उस्मान ने भी जव्वाद की इस बात से इत्तेफाक जाहिर करते हुए कहा कि अभी 
सूरत-ए-हाल पूरी तरह साफ होने दीजिए। पता नहीं लादेन मारा भी गया है या अभी जिंदा है।

महज 40 मिनट में खत्म हो गया लादेन का खेल

नवभारत टाइम्स - ‎10 मिनट पहले‎
वॉशिंगटन।। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की जिंदगी अमेरिकी सेना के महज 40 मिनट तक चले ऑपरेशन में ही उसका साथ छोड़ कर चली गई। इस ऑपरेशन को बड़े खुफिया तरीके से अंजाम दिया गया , लेकिन सात समंदर पार बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसकी पल - पल की जानकारी दी जा रही थी। ऑपरेशन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के उत्तर में करीब 100 किलोमीटर दूर बसे ऐबटाबाद के एक महंगे इलाके में पाकिस्तानी समय के मुताबिक ...

'लादेन के मरने से ही खत्म नहीं होगा आतंकवाद'

एनडीटीवी खबर - ‎27 मिनट पहले‎
प्रमुख मुस्लिम संगठनों और विद्वानों ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी हमले में मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिकी दावों पर शक जाहिर किया और कहा कि लादेन के मारे जाने मात्र से आतंकवाद का खात्मा नहीं होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने लादेन की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ लादेन के खत्म होने से आतंकवाद न तो खत्म होगा और न ही ...

पाकिस्तान के सिर लादेन का भूत

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎29 मिनट पहले‎
ओसामा बिन लादेन की मौत पर अमेरिका, जर्मनी और भारत दुनिया के ज्यादातर देशों ने खुशी जताई. इस्लाबाद ने भी इसे उत्साहजनक बताया है लेकिन सवाल और संदेह अब पाकिस्तान की भूमिका पर ही उठने लगे हैं. सामने आ रही नई बातें लोगों के लिए दिलचस्पी और पाकिस्तान के मुसीबत बनती जा रही हैं. एबटाबाद ऑपरेशन से जुड़े एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने साफ कहा है कि कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अमेरिकी अधिकारियों ...

लादेन की मौत अलकायदा के लिए तग़डा झटका : प्रधानमंत्री

Khaskhabar.com - ‎18 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उम्मीद जताई कि यह आतंकवादी संगठनों के लिए निर्णायक झटका होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय तथा "विशेषकर पाकिस्तान" को आतंकवादी संगठनों का खात्मा करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ""मैं इसका स्वागत करता हूं। यह आगे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ...

लादेन की मौत पर चुटकुलों की बाढ़

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎19 मिनट पहले‎
दुनिया को डराकर रखने वाला ओसामा बिन लादेन चुटकुलों का पात्र बन गया है. दुनिया भर में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ओसामा पर चुटकुले मारे जा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि, ओसामा मारा गया, चलो अब एक दिन की छुट्टी होनी चाहिए. इंटरनेट पर इस वक्त सबसे ज्यादा ओसामा बिन लादेन की ही चर्चा है. ओसामा पर जोक्स मारे जा रहे हैं. यूट्यूब पर डाले गए एक मजाकिया वीडियो में कहा गया है, ''लादेन भाग्यशाली रहा, शाही शादी देखकर मरा.'' एक अन्य चुटकुले में ...

पाक सेना,जरदारी,अमेरिका पर हमलों की धमकी

Khaskhabar.com - ‎29 मिनट पहले‎
पेशावर। जैसी की आशंकाएं थीं, ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद आतंकी संगठनों ने नए सिरे से धमकियां देना शुरू कर दी हैं। सोमवार को ऎसी पहली धमकी पाकिस्तानी तालिबान की ओर से आई है। तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि अब पाकिस्तानी शासक, पाकिस्तानी सेना और राष्ट्रपति जरदारी हमारा पहला निशाना होंगे, अमरीका दूसरा निशाना होगा। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ...

तालिबान की धमकी, लादेन की मौत का बदला लेंगे

नवभारत टाइम्स - ‎1 घंटा पहले‎
पेशावर।। दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घोषणा के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने हमले की धमकी दी है। तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तानी सेना और अमेरिका पर हमले की धमकी दी है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घोषणा की है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ऐबटाबाद में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन मारा गया। ...

लादेन की मौत आतंकवादी संगठनों को झटका : पाकिस्तान

Khaskhabar.com - ‎1 घंटा पहले‎
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने सोमवार को कहा कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का मारा जाना दुनिया भर के आंतकवादी संगठनों के लिए ब़डा झटका है। विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है कि सर्वाधिक वांछित आतंकवादी सरगना अमेरिका की घोषित नीति के तहत अमेरिकी बलों द्वारा चलाए गए अभियान में मारा गया। बयान में लादेन की मौत को दुनिया भर के आतंकवादी संगठनों के लिए ब़डा झटका बताया गया है। पाकिस्तानी समाचार एजेंसी ...

ओसामा को पकड़ने नहीं, मारने ही आई थी अमेरिकी टीम

IBN Khabar - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर सामने आने के बाद सबके मन में पहला सवाल यही आया कि आखिर अमेरिका उसे जिंदा क्यों नहीं पकड़ पाया। अब अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उसने लादेन को पकड़ने की कोशिश भी नहीं की क्योंकि उसका मकसद ओसामा को मौत के घाट उतारना था। अमेरिकी स्पेशल फोर्स के सूत्रों से पहले खबर आई कि लादेन को ठिकाने लगाने के लिए एबटाबाद स्थित उसके घर में जो ...

पाक नेता झूठ बोलते रहे, ओसामा वहीं छुपा रहा!

मनी कॉंट्रोल - ‎1 घंटा पहले‎
इस्लामाबाद। आज जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह घोषणा की कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में एक हमले में मारा गया, तो उसके सभी प्रमुख नेताओं और ओहदेदारों के उन दावों की पोल खुल गई है, जिनमें वे कहा करते थे कि लादेन उनकी सरजमीं पर नहीं है और हो सकता है कि वह मारा गया हो। लेकिन आज ओबामा ने घोषणा की लादेन इस्लामाबाद के पास ही एबोटाबाद में एक सैन्य केंद्र के पास अमेरिकी हमले में मारा गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के ...

पाकिस्तान ने लादेन की बीवियों और बच्चों को हिरासत में लिया

Oneindia Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
इस्लामाबाद। अमेरिका द्वारा मारे गए कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन के छह बच्चे और दो बीवियों को पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया है। शिन्हुआ एंजेसी के हवाले ये खबर दी गई है। हमले में ओसामा का एक बेटा भी मारा गया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तानी सेना ने ओसामा के चार करीबी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक लादेन को मारने के बाद सोमवार सुबह किए गए सर्च ऑपरेशन ...

"लादेन को जिंदा पकड़ना नहीं, मारना था उद्देश्य"

Patrika.com - ‎1 घंटा पहले‎
वाशिंगटन। अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारने वाले अमरीकी सुरक्षा बल का उद्देश्य उसे जिंदा पकड़ना नहीं था। अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को ओसामा को मारने का आदेश मिला था न कि उसे जिंदा पकड़ने का। यह ओसामा को मारने का यानी "किल ऑपरेशन" था। अधिकारी ने साफ किया कि अलकायदा मास्टरमाइंड को जिंदा पकड़कर कैदी बनाने का कोई उद्देश्य नहीं था।

ओसामा का आशियाना

IBN Khabar - ‎1 घंटा पहले‎
दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाक सेना अमेरिका के साथ मिलकर अफगानिस्तान बॉर्डर पर ढूंढ रही थी जबकि वो राजधानी इस्लामाबाद के निकट एबटाबाद में एक बड़ी इमारत में परिवार सहित रह रहा था। अब सच्चाई सामने आने के बाद पाक सेना ने इमारत सील कर दी है और उसकी ओर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। कैसी है ये इमारत और कितनी मुस्तैद हो गई है इसके आसपास पाक सेना इन तस्वीरों में देखें। (सभी फोटो एपी के)

अमेरिकियों ने ऑपरेशन ओसामा पर सात महीने किया काम

Live हिन्दुस्तान - ‎41 मिनट पहले‎
ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के लिए अमेरिकी अभियान के लिए जमीनी कार्य पिछले वर्ष अगस्त में ही शुरू हो गया था, जब अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित ओसामा के परिसर तक पहुंचने के लिए उसके एक भरोसेमंद दूत का पीछा किया। अमेरिकी सेना और गुप्तचर एजेंसियां उस दूत का पीछा कर रही थीं जिसपर ओसामा बहुत भरोसा करता था और उसका इस्तेमाल बाहरी दुनिया से सम्पर्क बनाने के लिए करता था। इसमें सफलता तब मिली जब ...

अमेरिका ने कब, कहां और कैसे किया 'ऑपरेशन ओसामा'

Oneindia Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
वाशिंगटन। 9/11 के हमलों के बाद से अमेरिका को ओसामा बिन लादेन की सरगोशी से तलाश थी। इन हमलों में 3000 हजार लोग मारे गए थे और अमेरिका ने ठान लिया था कि ओसामा को पकड़ना है जिंदा या मुर्दा। 9/11 के करीब दस साल बाद अंतत अमेरिका ने ओसामा को मार गिराया हो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुताबिक अमेरिका के लिए किसीऐतिहासिक जीत से कम नहीं है। महीनों की तैयारी और योजनाबद्ध तरीके अमेरिका ने अपने इस मिशन को अंजाम दिया। इस पूरे मिशन के ...

मारे गए लादेन, तालिबान की धमकी

बीबीसी हिन्दी - ‎2 घंटे पहले‎
अमरीकी सैन्य कार्रवाई में अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने हमलों की धमकी दी है. तालिबान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, पाकिस्तानी सेना और अमरीका पर हमले की धमकी दी है. अब पाकिस्तानी शासक, पाकिस्तानी सेना और राष्ट्रपति ज़रदारी हमारा पहला निशाना होंगे. अमरीका दूसरा निशाना होगा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के निकट ऐबटाबाद में अमरीकी सैनिकों की कार्रवाई में ...

अमरीका में जश्न

Patrika.com - ‎1 घंटा पहले‎
वाशिंगटन। खंूखार आंतकी ओसामा बिन लादेन के मौत की खबर के बाद अमरीका में जश्न का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने बराक ओबामा को इस सफ लता पर बधाई दी है। सूत्रों ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जैसे ही ओसामा के मारे जाने की पुष्टि की पूरे अमरीका में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी के मारे लोग सड़कों पर उतर आए। कई लोग व्हाइट हाउस के बाहर भी जश्न मनाने के लिए एकत्रित हो गए। ...

लादेन को पाक में मार गिराया: ओबामा

Khaskhabar.com - ‎2 घंटे पहले‎
इस्लामाबाद, वाशिंगटन। लगभग दस साल से अलकायदा सरगना को जिन्दा या मुर्दा पक़डने की कोशिशों में लगे अमेरिका के विशेष बलों ने सोमवार त़डके पाकिस्तान की राजधानी के नजदीक एबटाबाद में एक हेलीकॉप्टर हमले में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि त़डके चलाए गए अभियान में विशेष बल के कर्मी उस परिसर में उतरे जहां लादेन अपने वफादार अरब अंगरक्षकों की पहरेदारी में मौजूद था। इस अभियान में उन्होंने इस सर्वाधिक खूंखार ...

इस बंगले में मारा गया लादेन...

एनडीटीवी खबर - ‎2 घंटे पहले‎
आइए, देखते हैं ऐबटाबाद के उस बंगले को भीतर-बाहर से, जहां सोमवार सुबह आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन एक अमेरिकी ऑपरेशन के दौरान मारा गया... ओसामा बिन लादेन को दफना दिया गया है। लादेन को समुद्र में पूरे इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार दफनाया गया है। प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा – 'क्या तुम मुझसे शादी करोगे?' फिर काफी देर तक चुप्पी छाई रही। आखिर प्रेमिका ने फिर पूछा – 'तुम चुप क्यों हो? कुछ कहो न?'

आईएसआई ने किया ओसामा का सौदा

visfot.news - ‎1 घंटा पहले‎
By संजीव पांडेय 36 minutes ago जब पाकिस्तानी समय के अनुसार देर रात दो बजे ओबामा को ओसामा की मौत की खबर मिली तो उन्हें निश्चित रूप से भारी सुकून भरा अहसास मिला होगा। पिछले कुछ दिनों से परेशान ओबामा को आईएसआई की तरफ से इससे बेहतर कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। मीडिया पर जो बराक ओबामा की वीरता का बखान हो रहा है, वास्तव में वो वीरता न हो आईएसआई और अमेरिकी एजेंसियों का एक ज्वाइंट खेल था, जिसका शिकार ओसामा-बिन-लादेन हुआ। पिछले कुछ दिनों ...

मुझे कुछ कहना है-लादेन, अमेरिका और भारत का ढुलमुल रवैया?

नवभारत टाइम्स - ‎4 घंटे पहले‎
अमेरिका ने आतंकवादी लादेन को, अतंकवाद के घर पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया। यह खबर आज (02 मई, 2011) की सबसे बड़ी खबर है। भारत में इस खबर के बाद केन्द्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है और न्यूज चैनलों पर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। जबकि इसके ठीक विपरीत अमेरिका में यह आलेख लिखे जाने तक (अमरीका के रात्रि ढाई बजे तक) लादेन की हत्या का जश्न मनाया जा रहा ह। वहां के राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से घोषणा कर रहे हैं कि ...
<img alt="" class="" src="

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...