Wednesday, 01 February 2012 10:03 |
बीस लाख नौकरियां सृजित करने का संकल्प पार्टी ने हर गांव में स्कूल और 2500 परिवारों पर एक इंटर कालेज, प्रदेश में पांच साल में निजी-सार्वजनिक क्षेत्र के सहयोग से पांच सौ नए मॉडल स्कूलों की स्थापना और किसी भी छात्रा या अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडेÞ वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को मान्यताप्राप्त कालेज या विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर छात्रवृत्ति या ब्याजमुक्त शिक्षा कर्ज की व्यवस्था का वादा किया है। ग्रामीण महिलाओं को बैंक से जुडेÞ स्वयं सहायता समूहों का सदस्य बनाने और उन समूहों को कर्ज देने के लिए राज्य महिला बैंक या कोष की स्थापना करने का वादा किया गया है। पार्टी ने कहा है कि लड़की के जन्म पर उसके नाम से इतनी धनराशि सावधि योजना में जमा की जाएगी कि 18 साल की उम्र में उसे 50 हजार रुपए और और हाई स्कूल पास करने पर एक लाख रुपए मिलेंगे। पार्टी ने व्यापक पुलिस सुधार, हथियार लाइसेंस के लिए पारदर्शी प्रणाली लागू करने, अग्रिम जमानत की व्यवस्था पुन: लागू करने, किशोर न्याय प्रणाली के पुनर्गठन व जेल सुधार का भी वादा किया। पार्टी ने अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए ग्राम न्यायालयों की स्थापना की भी परिकल्पना की है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कार्यालय के आधीन विशेष चुनाव घोषणा पत्र क्रियान्वयन प्रकोष्ठ की स्थापना का भी वादा किया है जो हर साल नियमित रूप से अपनी रिपोर्ट देगा। |
Wednesday, February 1, 2012
बीस लाख नौकरियां सृजित करने का संकल्प
http://www.jansatta.com/index.php/component/content/article/10226-2012-02-01-04-34-48
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment