Saturday, 21 July 2012 16:16 |
मुंबई, 21 जुलाई (एजेंसी) कांग्रेस और राकांपा के बीच शरद पवार को नंबर दो की जगह देने सहित कई मुद्दों पर तनातनी के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सभी सदस्य बराबर हैं।
रक्षा मंत्री ने नौसेना के नये युद्धक विमान आईएनएस सहयाद्रि के बेड़े में शामिल होने के मौके पर आज यहां संवाददाताओं से कहा, ''मंत्रिमंडल में कोई वरिष्ठ और कनिष्ठ नहीं है। सभी बराबर हैं।'' पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा देश की रक्षा तैयारियों पर जताई गई चिंता संबंधी सवाल पर एंटनी ने कहा, ''यह पुरानी बात है। पिछले छह महीनों में मैंने सेना के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चार दौर की वार्ता की है। अब सेना खरीद काफी अच्छी तरह से चल रही है।'' एंटनी ने कहा, ''अब, हमारी शीर्ष प्राथमिकता सैन्य बलों का आधुनिकीकरण है।'' सेना और वायु सेना के दस्तावेज लीक होने की खबरों पर मंÞत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर हमने इसे सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को भेजा। वे पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। |
Saturday, July 21, 2012
मंत्रिमंडल में कोई वरिष्ठ या कनिष्ठ नहीं: एंटनी
मंत्रिमंडल में कोई वरिष्ठ या कनिष्ठ नहीं: एंटनी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment