Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, July 21, 2012

जब तक सम्मान मिलेगा तृणमूल संप्रग में बनी रहेगी: ममता

जब तक सम्मान मिलेगा तृणमूल संप्रग में बनी रहेगी: ममता

Saturday, 21 July 2012 18:27

कोलकाता, 21 जुलाई (एजेंसी) ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी को जब तक सम्मान मिलेगा तब तक संप्रग में बनी रहेगी।

कांग्रेस को कड़ा संदेश देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी को जब तक सम्मान मिलेगा तब तक संप्रग में बनी रहेगी। लेकिन पश्चिम बंगाल में पार्टी अकेले दम चुनाव लड़ेगी जहां कांग्रेस उसकी सहयोगी है ।
पार्टी के वार्षिक शहादत दिवस रैली में उन्होंने कहा, ''हम किसी की दया पर जीना नहीं चाहते । दिल्ली में हम गठबंधन का हिस्सा हैं और जब तक हमें सम्मान मिलेगा तब तक रहेंगे । लेकिन बंगाल में हम अकेले रहेंगे।''
ऋण पर तीन साल के ब्याज पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की फिर से आवाज बुलंद करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की मांग पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया के लिए कुछ समय इंतजार करेगी ।
उन्होंने कहा,''अपनी मांग पर केंद्र की प्रतिक्रिया के लिए हम कुछ समय इंतजार करेंगे । हम ब्याज अदा नहीं करेंगे ।''

उन्होंने कहा, ''हमारी कमाई 22 हजार करोड़ रुपये है वहीं हमें ब्याज पर 25 हजार करोड़ रुपये अदा करने पड़ रहे हैं जो कि पिछली वाम मोर्चा सरकार की कारगुजारी है ।''
उन्होंने कहा, ''हम प्रधानमंत्री से कहेंगे कि पिछली वामपंथी सरकार को क्यों इतनी रकम ऋण में दी गई कि वह 2 . 03 लाख करोड़ तक पहुंच जाए ।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के मुख्य कार्यकारी के रूप में काम नहीं करतीं बल्कि आम आदमी की तरह काम करती हैं ।
बनर्जी ने कहा, ''मैं आम आदमी की तरह कठोर परिश्रम करती हूं न कि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में और सोचती हूं कि यह मेरा पद नहीं है । लोगों के प्रति मेरी गहरी प्रतिबद्धता है और सोचती हूं कि अगर मां, माटी और मानुष ठीक नहीं है तो कुछ भी ठीक नहीं होगा ।''

 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...