Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, April 2, 2012

तेंदुलकर पर बरसाये जायेंगे 100 सोने के सिक्के

तेंदुलकर पर बरसाये जायेंगे 100 सोने के सिक्के

Monday, 02 April 2012 18:42

मुंबई, दो अप्रैल (एजेंसी) सचिन के महाशतक के उपलक्ष्य में मुंबई क्रिकेट संघ सोने के सिक्कों की बारिश करेगा। 
केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली एमसीए की प्रबंध समिति की बैठक में इस चैम्पियन क्रिकेटर को 23 से 25 लाख रूपये की कीमत के 100 सोने के सिक्कों से सम्मानित करने का फैसल किया गया । 
एमसीए के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने आज कहा, ''विलासराव देशमुख ने समिति की पिछली बैठक में घोषणा की कि उन्होंने तेंदुलकर से सम्मान समारोह के लिये तारीख देने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया । ''

दलाल ने कहा, ''तारीख हालांकि अभी तय नहीं हुई है । ''
तेंदुलकर ने 16 मार्च को भारत के एशिया कप लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन बनाकर 100 महाशतक बनाने की उपलब्धि हासिल की थी ।

 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...