| Sunday, 15 April 2012 17:39 |
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा इसके आसपास के इलाके यानी एनसीआर में दूध कल से दो रुपये लीटर तक महंगा हो रहा है क्योंकि दूध बेचने वाली दो प्रमुख कंपनियों ने दाम बढाने का फैसला किया है। हालांकि मदर डेयरी ने दाम बढाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। सोढी ने कीमत में इस वृद्धि के लिए लागत बढने को जिम्मेदार बताया है और उन्होंने कहा कि किसानों से होने वाली खरीदारी के दाम भी बढाए गए हैं। जीसीएमएमएफ दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दिन लगभग 20 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। यहां वह मदर डेयरी के बाद दूसरी सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता है। मुंबई में अमूल दूध के दाम में इस तरह की वृद्धि 11 अप्रैल को की गई थी। जीसीएमएमएफ अपने उत्पाद ेअमूल े ब्रांड नाम से बेचती है और वह गृह राज्य गुजरात में यह वृद्धि 10 अप्रैल से कर चुकी है। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, े हम उपभोक्ता मूल्य तथा खरीद मूल्य में संतुलन बनाकर चलते हैं। हमारी कÑय मूल्य पर करीबी निगाह है। गर्मियों में इसके उतार चढाव के आधार पर हम हमारे उपभोक्ता मूल्य की समीक्षा करेंगे। े उन्होंने कीमतों में तत्काल वृद्धि की संभावना पर नकारात्मक जवाब दिया। इस बारे में पारस के प्रवक्ता से संपर्क नहीं किया जा सका। |
Sunday, April 15, 2012
राजधानी में कल से दूध 2 रुपये लीटर महंगा
राजधानी में कल से दूध 2 रुपये लीटर महंगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment