Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, April 15, 2012

शाहरूख को शायद उनके उपनाम की वजह से रोका गया: लता


शाहरूख को शायद उनके उपनाम की वजह से रोका गया: लता

Sunday, 15 April 2012 16:14

मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का कहना है कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान को शायद उनके उपनाम के कारण अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर दूसरी बार रोका गया।
किसी काम से अमेरिका गए शाहरूख खान को गुरूवार को न्यूयार्क के एक हवाई अड्डे पर दो घंटे तक रोके रखा गया। इस घटना पर भारत में खासी नाराजगी जताई गई।
लता ने कल शाम यहां संवाददाताओं से बात करते हुए इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ''मैं क्या कहूं ... मुझे लगता है कि आतंकी हमलों की वजह से वह :अमेरिकी अधिकारी: ज्यादा चौकस हो गए हैं। शायद उनके उपनाम के कारण या शायद नहीं। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। उन्हें शायद संदेह रहा होगा ... इसलिए...।
लता ने मजाहिया अंदाज में कहा, ''मुझे लगता है शाहरूख दुबले हो गए हैं और उनका वजन भी कम हुआ है इसलिए वह लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।''

82 वर्षीय महान गायिका ने कल शाम इस वर्ष के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की।
माधुरी दीक्षित नेने को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान स्वरूप इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
माधुरी की बात करते हुए लता ने कहा, ''मुझे पता है कि माधुरी लंबे समय के बाद फिल्मों में लौट रही हैं। वह मुंबई लौट आई हैं। मुझे विश्वास है कि वह फिल्मों में फिर से अच्छा काम करेंगी। वह बहुत अच्छी और प्रतिभावान अभिनेत्री हैं। वह भूमिका को समझ लेती हैं और फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं। उनकी यही बात सबसे अच्छी है, और वह खूबसूरत हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।''
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने चहेते क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोई अवार्ड देंगी, लता ने कहा, '' इस साल उनके लिए कोई अवार्ड नहीं है। हम कोशिश करेंगे और अगले साल देखेंगे।''


No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...