| Saturday, 14 April 2012 16:39 |
बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद से नीतीश कुमार द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कुमार के यहां आने का विरोध करने और फिर उससे पीछे हटने के लिए अपने भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर आज निशाना साधा। नीतीश की उनके काम के लिए प्रशंसा करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ''नीतीश कुमार के रूप में बिहार ने जो शानदार नेतृत्व हासिल किया है उसकी वजह से जातिवाद में जकड़ा राज्य विकास की पटरी पर आ गया है।'' मराठी गौरव के मुद्दे पर उन्होेंने कहा कि कन्नड़ लोगों द्वारा बेलगांव में मराठी भाषियों द्वारा किए गए अत्याचार का विरोध करने में शिवसेना से ज्यादा आक्रामक कोई नहीं था।
|
Saturday, April 14, 2012
बाल ठाकरे ने की नीतीश की तारीफ
बाल ठाकरे ने की नीतीश की तारीफ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment