Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, April 14, 2012

न्‍यू टिहरी प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष बने गोविंद विष्‍ट, तेजराम महामंत्री

http://news.bhadas4media.com/index.php/creation/1135-2012-04-13-11-49-57

[LARGE][LINK=/index.php/creation/1135-2012-04-13-11-49-57]न्‍यू टिहरी प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष बने गोविंद विष्‍ट, तेजराम महामंत्री [/LINK] [/LARGE]
Written by NewsDesk Category: [LINK=/index.php/creation]बिजनेस-उद्योग-श्रम-तकनीक-वेब-मोबाइल-मीडिया[/LINK] Published on 13 April 2012 [LINK=/index.php/component/mailto/?tmpl=component&template=youmagazine&link=5271e67d3e4c53fde1830a89131505ff3becb314][IMG]/templates/youmagazine/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [LINK=/index.php/creation/1135-2012-04-13-11-49-57?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/youmagazine/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK]
नई टिहरी। न्यू टिहरी प्रेस क्लब के वर्ष 2012-14 के लिए चुनाव सर्व सम्‍मति से निर्विरोध सम्‍पन्न हुए जिसमें गोविंद बिष्ट अध्यक्ष तथा तेजराम सेमवाल महामंत्री निर्वाचित किए गए। मुख्‍य चुनाव अधिकारी सतीश उनियाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अब्बल चंद रमोला की देखरेख में न्यू टिहरी प्रेस क्लब के आम चुनाव सर्व सम्‍मति से निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें गोविंद बिष्ट अध्यक्ष, जय प्रकाश पांडेय उपाध्यक्ष, तेजराम सेमवाल महामंत्री, मुकेश रतूड़ी कोषाध्यक्ष, जगत तोपवाल संयुक्त मंत्री, जोत सिंह बगियाल संप्रेक्षक सहित राजेश डंयूडी, देवचंद पुरषोड़ तथा विजय गुसांई को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा निर्वितमान अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी व महामंत्री राजीव नेगी को कार्यकारणी में पदेन सदस्य नामित किया गया।

इससे पूर्व न्यू टिहरी प्रेस क्लब की आमसभा में महामंत्री राजीव नेगी ने क्लब दो वर्षों की प्रगति रिर्पोट पेश की जिसका अनुमोदन सदन द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके बाद आमसभा द्वारा वर्ष 2012-14 के लिए चुनाव एवं सहायक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं तथा प्रेस क्लब की प्रगति के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को उठाया जायेगा। उपाध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय एवं महामंत्री तेजराम सेमवाल ने कहा कि एकजुटता के साथ पत्रकार हितों के लिए कार्य किया जायेगा। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी एवं महामंत्री राजीव नेगी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर देवेंद्र दुमोगा, विक्रम बिष्ट, विजय राम गोदियाल, बलवीर नेगी, भीम सिंह कलूड़ा, गंगा थपलियाल, विजय दास, शोभित चतुर्वेदी, मुकेश पंवार, जगत सागर बिष्ट, सूर्यप्रकाश रमोला, संजय बिष्ट सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...