Thursday, 14 June 2012 19:11 |
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक एसएनबी के आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में रखे गये धन में इससे पहले 2006 में करीब एक अरब स्विस फ्रैंक की वृद्धि हुई थी और उस समय यह 6.5 अरब स्विस फ्रैंक :करीब 40,000 करोड़ रुपये: था लेकिन 2010 के अंत में यह घटकर एक तिहाई रह गया। 2011 में इसमें करीब 3,500 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। पिछले महीने संसद में काले धन पर पेश श्वेत पत्र में भी कहा गया है कि स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों के धन में 2006 से कमी हुई है। 2006-2010 के दौरान इसमें 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आयी। बैंकों की भारतीयों के प्रति देनदारी जहां 2006 में 23,373 करोड़ रुपये थी वह 2010 में घटकर 9,295 रह गयी।
|
Thursday, June 14, 2012
स्विस बैंकों में जमा हैं भारतीयों के 12,740 करोड़ रुपये
स्विस बैंकों में जमा हैं भारतीयों के 12,740 करोड़ रुपये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment