hursday, 14 June 2012 17:47 |
पार्टी का दावा है कि उनकी नेता ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी के साथ कल बातचीत के बाद मुखर्जी और अंसारी का नाम सार्वजनिक करके कोई भरोसा नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस अध्यक्षा की 'रजामंदी' और 'अनुमति' से किया गया। मुखर्जी और अंसारी के नामों का खुलासा करने के लिए कांग्रेस द्वारा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की आलोचना पर घोष ने कहा, ''कल ममता सोनिया गांधी से राष्ट्रपति प्रत्याशी के बारे में बातचीत करने को लेकर मिलने गई थीं और बातचीत के बाद ममता ने सोनिया से पूछा कि क्या वह बाहर मौजूद मीडिया के सामने :नामों का: खुलासा कर सकती हैं... और सोनिया ने उन्हें अपनी रजामंदी दी। उन्होंने ऐसा ही किया।'' उन्होंने कहा कि ममता ने बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई उनका खुलासा करने को लेकर सोनिया की 'अनुमति' ली थी। घोष ने कहा, ''लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि ममता को नामों को खुलासा नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के आरोप सही नहीं हैं। जो कुछ भी उन्होंने कहा, उसके बारे में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को अच्छी तरह जानकारी थी।''
|
Thursday, June 14, 2012
प्रणव या अंसारी का नाम आगे आने पर अलग उम्मीदवार उतारेंगे: तृणमूल
प्रणव या अंसारी का नाम आगे आने पर अलग उम्मीदवार उतारेंगे: तृणमूल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment