Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, June 22, 2012

दो महीनों में चिदंबरम जायेंगे जेल

दो महीनों में चिदंबरम जायेंगे जेल



विदेशी सरकारों ने कालेधन के खातेदारों के नाम की लिस्ट सरकार को सौंप दी है और सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को नाम बताने का निर्देश दिया है. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी नाम  उजागर नहीं कर रहे क्योंकि उसमें उनका भी नाम है...

आशीष वशिष्ठ

सोनिया गांधी ने मुलायम पर जादू चलाया है. ये सोनिया के जादू का ही असर है कि मुलायम ने राष्ट्रपति प्रत्याशी के मुद्दे पर पाला बदल लिया.' यह बात निकाय चुनावों के सिलसिले में हाल ही में लखनऊ आए जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कही.

डॉ. स्वामी ने कहा कि भाजपा का प्लान ए फेल हो गया पर प्लान बी अभी बाकी है. कलाम के इंकार करने की स्थिति में संगमा एनडीए राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे. पी. चिदम्बरम पर निशाना साधते हुए स्वामी ने कहा कि अगले एक-दो महीनों में चिदंबरम जेल की सलाखों के पीछे होंगे. डॉ. स्वामी ने बताया कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए देश में मौजूदा कानून पर्याप्त हैं.

chidambaram-subramanianswamy-
सुब्रमण्यम स्वामी और गृहमंत्री पी चिदंबरम

अन्ना सीधे और सरल व्यक्ति हैं लेकिन उनकी टीम में कुछ नक्सली प्रवृत्ति के लोग शामिल हो गए हैं जिन्होंने अन्ना को राह से भटका दिया है. बाबा रामदेव की विदेशों में जमा काला धन वापिस लाने की मुहिम की प्रशंसा करते हुए स्वामी ने कहा कि अगर विदेशों में जमा 70 लाख करोड़ रुपया काला धन वापिस आ जाए तो देश के आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.

सार्वजनिक जीवन में बढ़ती भ्रष्टïाचार की प्रवृत्ति पर डॉ. स्वामी ने कहा कि नेताओं व सरकारी तंत्र को भ्रष्टाचार करने की आदत पड़ गई है जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था खराब हुई है. प्रबल इच्छाशक्ति से मौजूदा विधि व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है. 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले में मंत्री और अफसर मौजूदा कानूनों की मदद से ही जेल पहुंचे हैं. और आने वाले समय में राजा, कनिमोझी और चिदंबरम पर अपराध साबित होगा और वो जेल में होंगे.

यूपीए सरकार पर कड़ा हमला करते हुए डॉ. स्वामी ने कहा कि कांग्रेस आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है, अपने कर्मों का फल कांग्रेस भोग रही है. हाल में हुए उपचुनावों में मिली हार इसका सुबूत है, आने वाले दिनों में कांग्रेस की और दुर्दशा होने वाली है. 

पाक-साफ नहीं प्रणब

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्री एवं यूपीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी का दामन पाक-साफ नहीं है. विदेशी सरकारों ने कालेधन के खातेदारों के नाम की लिस्ट सरकार को सौंप दी है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को नाम बताने का निर्देश दिया है. बावजूद इसके सरकार चुप्पी साधे बैठी है. 

इस मामले में बड़ी जिम्मेदारी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की बनती है लेकिन लिस्ट में उनका भी नाम है इसलिए वो फाइल दबाए बैठे हैं. कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है जिसका दामन पाक-साफ कतई नहीं है. राष्ट्रपति पद के लिए ऐसे व्यक्ति को खड़ा करना चाहिए जिस पर देश की जनता विश्वास करती हो और वो बेदाग छवि का हो.

डॉ. स्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति पद प्रत्याशी के चयन पर कई लोगों का चरित्र उजागर हो गया है. मुलायम ने सोनिया के मोहपाश में पाला बदल दिया वहीं पिछले पचास वर्षों से उत्तर भारत के ब्राहमणों का विरोध करने वाले करुणानिधि दक्षिण भारतीय, द्रविड़ और मुस्लिम प्रत्याशी अब्दुल कलाम को समर्थन देने की बजाए उत्तर-पूर्व भारत की ब्राहमण प्रणब मुखर्जी को समर्थन दे रहे हैं.

ashish.vashishth@janjwar.com

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...