अब पी एम ओ का टीम अन्ना पर पलटवार
लगता है प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब टीम अन्ना के रोज़ रोज़ के आरोपों से आजिज़ आकर दो दो हाथ करने की ठान ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने अन्ना हजारे को लिखे पत्र में टीम अन्ना के लिए काफी सख्त भाषा का इस्तेमाल किया है. वी. नारायणसामी ने अपने पत्र में लिखा है, "यह आरोप कि सरकार ने श्री मुलायम सिंह यादव से मिल कर उनके विरुद्ध चल रही सी.बी.आई. जांचों को दबा दिया है, आधारहीन एवं गलत है. ऐसा आरोप लगाना श्री मुलायम सिंह एवं सी.बी.आई. के प्रति अनुचित है तथा न्यायप्रणाली के लिए अनुचित है."
वी. नारायणसामी ने अपने पत्र में बहुत ही तल्ख़ लहजे में लिखा है,"जहां तक टीम अन्ना (जो आपके द्वारा दिया गया नाम है ) के विरुद्ध लगाए गए आरोपों का सवाल है, जब कभी उसके विरुद्ध रिपोर्टें दी जाती हैं, सम्बंधित एजेंसियों द्वारा उनकी जांच की जाएगी. क़ानून में ऐसा कोई प्राविधान नहीं है जिसमें किसी व्यक्ति को संगत क़ानून में मिलने वाली सज़ा से दोगुनी सज़ा दी जा सके."
नारायणसामी ने टीम अन्ना के आरोपण को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है,"मुझे अफ़सोस है कि आपका यह कथन कि देश की सर्वोच्च संस्थाओं, जैसे सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, नियंत्रक एवं महालेखक परीक्षक इत्यादि ने (मंत्रियों के खिलाफ) समय समय पर ये आरोप लगाए हैं, न केवल अस्पष्ट हैं, बल्कि स्वीकार करने योग्य भी नहीं हैं. आपके पत्र की शैली और जिस तरीके से उसमें वृहद् आरोप लगाए गए हैं, वह भी मान्य नहीं हैं."
अन्ना हजारे की सुविधा के लिए यह पत्र राष्ट्रभाषा हिन्दी में लिखा गया है………..

No comments:
Post a Comment