Saturday, 16 June 2012 15:31 |
नयी दिल्ली, 16 जून (एजेंसी) कांग्रेस की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने के बाद इस चुनाव के बारे में अपनी रणनीति तय करने के लिए भाजपा कोर ग्रुप की आज शाम यहां बैठक होगी। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के फैसले को कल रविवार को होने वाली राजग की बैठक में रखा जाएगा। राजग की शुक्रवार को भी बैठक हुई थी लेकिन उसमें किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका था। भाजपा सूत्रों ने मुखर्जी का समर्थन किए जाने के बदले में उपराष्ट्रपति पद विपक्ष को दिए जाने के संबंध में कांग्रेस से कोई समझौता करने की संभावना से इंकार किया है। मुखर्जी की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा किए जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अन्य दलों के अलावा भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली को फोन करके उनके समर्थन का आग्रह किया था।
|
Saturday, June 16, 2012
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भाजपा आज करेगी फैसला
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में भाजपा आज करेगी फैसला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment