aturday, 16 June 2012 12:49 |
सिंह ने कहा कि वैश्विक विकास की गाड़ी को पटरी पर लाना तात्कालिक विषय है जिस पर दुनिया के देशों के नेताओं को ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ''यह जरूरी है कि जी 20 देश सतत विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों को लागू करने के लिए समन्वय के साथ काम करें। भारत 'मजबूत, व्यवहार्य एवं संतुलित विकास ढांचा' पर कार्यकारी समूह के सह अध्यक्ष की हैसियत से इस उद्देश्य को आगे बढ़ा रहा है। '' प्रधानमंत्री ने कहा, '' जी 20 में अपने संबोधन के दौरान मैं विकास के आयामों की प्रमुखता सुनिश्चित करने और आधारभूत संरचना में निवेश पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दूंगा।'' सिंह ने कहा कि ब्रिक्स :ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका: वैश्विक अर्थव्यवस्था के नये विकास कें्रद हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स नेताओं ने वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है ताकि अंतरराष्ट्रीय नीतिगत समन्वय, आर्थिक स्थिरता और वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उपयुक्त माहौल तैयार किया जा सके।
|
Saturday, June 16, 2012
यूरोजोन संकट से भारत पर प्रभाव पड़ेगा: मनमोहन
यूरोजोन संकट से भारत पर प्रभाव पड़ेगा: मनमोहन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment