Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, June 22, 2012

बाल काटकर ली पत्नी की अग्निपरीक्षा

बाल काटकर ली पत्नी की अग्निपरीक्षा



मारपीट के बाद में किशन अपनी पत्नी के चेहरे को तेजाब से जलाकर विकृत करने की तैयारी में लग गया.बाद में किशन ने शर्त रखी कि वह उसके चेहरे पर तभी तेजाब नहीं डालेगा, जब वह अपने बाल छिलवायेगी........................

सलीम मल्लिक 

महिला सशक्तिकरण के तमाम दावों के बीच आज भी पितृसत्तात्मक समाज में महिला भोग की वस्तु से इतर अपना स्वावलम्बी वजूद नहीं बना पायी है.त्रेता युवक की तर्ज पर इस आधुनिकता के युग में भी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अग्नि परीक्षा लेने के नाम पर उसके बाल काटकर उसे गंजा कर डाला.

आरोपी ने पहले महिला को जलाकर उसका चेहरा विकृत करने की चेतावनी दी थी, लेकिन महिला की गुहार के बाद उसने महिला के बाल काटकर ही अपने अहम को शांत कर लिया.घटना के पता चलने पर क्षेत्र के अनेक नारीवादी संगठनों ने इसी तीखी निन्दा की है.घटना की बाबत पुलिस को सूचना दी गयी है.

women-harassment

उत्तराखंड के रामनगर जिले के मालधन शिवनाथपुर बस्ती के हनुमानगढ़ी निवासी किशनराम टांडा बादली रामपुर के किसी होटल में कार्यरत है.किशन को अपनी पत्नी राधा (37) पर संदेह था कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है.

बीते दिनों किशन जब शाम को अपने घर वापस आया तो उसकी पत्नी अपने बालों में डाई कर रही थी.पत्नी को बालों में डाई लगाते देख किशन आगबबूला हो गया.किशन ने बालों में डाई लगाने की बात को इतना तूल दे दिया कि दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा.किशन ने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल लगाते हुये उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबधों का शक जाहिर करते हुये उसके साथ मारपीट की.

मारपीट के बाद में किशन  अपनी पत्नी के चेहरे को तेजाब से जलाकर विकृत करने की तैयारी में लग गया.पत्नी द्वारा मिन्नत करने और अपने चरित्र की लाख दुहाई देने के बाद भी किशन नहीं पसीजा.बाद में  किशन  ने शर्त रखी कि वह उसके चेहरे पर तभी तेजाब नहीं डालेगा जब वह वह अपने बाल् विकृत तरीके से कटवायेगी.

डरी-सहमी पत्नी ने अपने बाल कटाने पर हामी भर दी.जिसके बाद रात में किशन ने उस्तरे से अपनी पत्नी के सिर के सारे बाल उतारकर उसे पूरी तरह से गंजा कर डाला.आज सुबह इस घटना के बारे में पता चलने पर पूरे क्षेत्र में रोष  पनप गया.

मुहल्ले की अन्य महिलाओं  द्वारा पीडि़त महिला के प्रति ढांढस बंधाने पर राधा को हिम्मत आई, जिसके बाद उसने मालधन पुलिस चैकी में अपने पति के खिलाफ उत्पीड़न की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की.पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 के तहत स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से अंग विक्षेप करने का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरम्भ कर दी है.

क्या कहते महिला संगठन 

नारीवादी नेता पिंकी रावत ने घटना की तीखी निंदा करते हुये कहा कि यह घरेलू हिंसा का सर्वाधिक विकृत रुप है.शारीरिक चोट से जहां से महिला जल्द उबर जाती है, वहीं इस प्रकार की मानसिक चोट से वह जीवन भर अपने आप का समाजिक रुप से भी अपमानित महसूस कर घुटन का जीवन जीने को अभिशप्त होती है.

महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा लटवाल ने इसे महिलाओं के प्रति गम्भीर अपराध मानते हुये आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

वत्सल फाउन्डेशन की श्वेता मासीवाल ने इस स्त्री गरिमा पर आघात बताते हुये कहा कि महिलाओं से इस प्रकार का मामला अमानवीय व्यवहार की श्रेणी मे आता है, जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है.

महिला एकता मंच ललिता रावत ने प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि पूंजीवाद ने आज महिला को पूरी तरह से भोग की वस्तु बना दिया है.आये दिन संचार माध्यमों के माध्यम से भी महिला की गरिमा को तार-तार कर उसे भोग विलास का सामान बताकर विभिन्न तरीकों से बेचा जा रहा है, जिसके प्रभाव समाज के निचले तबके पर भी पड़ रहे है.

क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन की शीला शर्मा ने इसे पितृसत्तात्मक समाज की बुराई बताते हुये कहा कि समाज में जब तक महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बराबरी का वास्तविक दर्जा नही मिलेगा, इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिये महिलाओं को ही आगे बढ़कर चुनौतियों का डटकर सामना करना पड़ेगा.

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...