| Saturday, 09 June 2012 17:04 |
कन्नौज, नौ जून (एजेंसी) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि समाजवादी पार्टी :सपा: प्रत्याशी डिम्पल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये पर्चा दाखिल करने वाले संयुक्त समाजवादी दल के प्रत्याशी दशरथ शंखवार तथा निर्दलीय उम्मीदवार संजू कटियार द्वारा अपना नाम वापस ले लिए जाने के बाद आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि यह सीट उनके पति प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई है। इस पर 24 जून को चुनाव होना था।समाजवादी पार्टी सूत्रों ने बताया कि डिम्पल यादव 12 जून को कन्नौज जाकर अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेगी। कन्नौज संसदीय सीट से डिम्पल दूसरी महिला सांसद होगी इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। |
Saturday, June 9, 2012
कन्नौज से डिम्पल यादव निर्विरोध निर्वाचित
कन्नौज से डिम्पल यादव निर्विरोध निर्वाचित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment