| Saturday, 09 June 2012 16:15 |
सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने और उनके खिलाफ आरोपों की सुनवाई के लिए त्वरित अदालतें स्थापित करने की टीम अन्ना की मांगों को आज खारिज कर दिया। सरकार ने कहा कि ऐसे मुद्दों से निबटने के लिए मौजूदा व्यवस्था सक्षम है। अन्ना हजारे द्वारा पिछले महीने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र का जवाब देते हुए पीएमओ ने कहा कि कार्यकर्ता ने कोयला ब्लॉक आवंटन में मनमोहन ंिसंह के खिलाफ :भ्र्रष्टाचार के: आरोपों के बारे में कोई सबूत नहीं पेश किए हैं। हजारे और उनके करीबी सहयोगियों ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए तीन अवकाशप्राप्त न्यायाधीशों के विशेष जांच दल गठित करने की मांग की थी। अपने पत्र ेमें उन्होंने 15 '' भ्रष्ट '' मंत्रियों के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित किए जाने की मांग की थी। पीएमओ ने कहा कि संप्रग सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक :कैग: के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है। पीएमओ ने कहा कि सीबीआई और उसके कामकाज के बारे में हजारे की धारणा गलत है।नारायणसामी ने कहा, ''कैग की रिपोर्ट :कोयला ब्लॉक आवटन पर: संसद में पेश नहीं की गयी है। जब रिपोर्ट पेश की जाएगी तो सरकार संसदीय प्रक्रिया के तहत लोक लेखा समिति :पीएसी: के समक्ष अपना पक्ष रखेगी। '' उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सांसद द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर सीवीसी ने पहले ही सीबीआई को प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। पीएमओ ने हजारे की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और कैग ने कई मौकों पर गलतियों के लिए मंत्रियों पर आरोप लगाए हैं। नारायणसामी ने अपने जवाब में कहा, ''यह न सिर्फ अस्पष्ट बल्कि अस्वीकार्य भी है। '' नारायणसामी ने कहा कि सरकारी कामकाज में और अधिक ईमानदारी लाने के लिए सरकार ने समाज के विभिन्न हिस्सों से मिले सुझावों को शामिल किया है। पत्र में कहा गया है कि सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार यह सुनिश्चित करने को भी प्रतिबद्ध है कि ऐसी स्थिति नहीं बने कि निराधार आरोपों के भय से अधिकारी फैसले लेने से बचें। इससे विकास की गति धीमी होती है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सीबीआई जांच को सरकार द्वारा प्रभावित किए जाने के हजारे के आरोपों पर नारायणसामी ने कहा कि सरकार, सीबीआई और यादव के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना न सिर्फ अनुचित है बल्कि न्यायिक प्रणाली का भी ''अपमान'' है। |
Saturday, June 9, 2012
एसआईटी की टीम अन्ना की मांग खारिज
एसआईटी की टीम अन्ना की मांग खारिज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

नयी दिल्ली, नौ जून (एजेंसी) मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी गठित करने की टीम अन्ना की मांग को सरकार ने खारिज कर दिया।
No comments:
Post a Comment