Friday, 15 June 2012 13:54 |
नयी दिल्ली, 15 जून (एजेंसी) उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि कलाम को समर्थन देने को सपा इच्छुक नहीं है । एपीजे अब्दुल कलाम को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव पर मुलायम सिंह यादव के पुनर्विचार की खबरों की परवाह किए बगैर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ही शीर्ष पद के लिए उनकी पसंद हैं । रामगोपाल यादव की टिप्पणी के बारे में पूछने पर ममता ने कहा, ''कांग्रेस के शब्दों को उनका मत बताईए । बांटो एवं राज करो की नीति मत अपनाईए । हमारा मतलब 'दोनों का उम्मीदवार' । मेरी हिंदी खराब हो सकती है वहीं भ्रम का कारण होगा।'' संप्रग की बैठक में शामिल हुए बगैर कोलकाता रवाना होने से पहले ममता ने कहा कि यह कहना गलत है कि मुलायम सिंह यादव संयुक्त प्रस्ताव से पीछे हट गए हैं। पश्चिम बंगाल से सपा के सांसद किरणमय नंदा ने कहा, ''हम मुलायम जी और ममता जी के निर्णय के साथ हैं ।'' |
Friday, June 15, 2012
ममता ने कहा : कलाम ही हमारे उम्मीदवार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment