Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, June 15, 2012

'1969 की तरह सनसनीखेज है 2012 का राष्ट्रपति चुनाव'

'1969 की तरह सनसनीखेज है 2012 का राष्ट्रपति चुनाव'

Friday, 15 June 2012 15:26

नयी दिल्ली, 15 जून (एजेंसी) आडवानी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव को 1969 में हुए चुनाव की तरह बताया जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार की हार हुई थी।


आडवाणी ने यहां राजग की बैठक के बाद संवादाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि 19 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति पद का चुनाव हमें 1969 के चुनाव की याद दिलाता है । 1969 का राष्ट्रपति चुनाव ऐतिहासिक था और 2012 का यह चुनाव सनसनीखेज है। 
उन्होंने कहा कि 1969 के राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री :इंदिरा गांधी: ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को 'अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने' की अपील कर हरवाया था। '' वह एक असाधारण चुनाव था, यह सनसनीखेज चुनाव है।''
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार में सामंजस्य की कमी है।


कोई चाहता है कि वित्त मंत्री कोई दूसरा हो, इसलिए :प्रणव: चले जाएं तो अच्छा है। कोई राष्ट्रपति के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम सुझा रहा है। 
आडवाणी ने कहा, '' राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अब तक जो भी चुनाव हुए हैं, उनमें 1969 के चुनाव को असाधारण होने के अर्थ में प्रथम स्थान पर और 2012 के चुनाव को दूसरे स्थान पर रखा जा सकता है।'' 
गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए 1969 का चुनाव कई मायने में अनोखा रहा जब वी वी गिरि और नीलम संजीव रेड्डी के बीच कांटे का मुकाबला रहा । वी वी गिरि 4,20,077 मत प्राप्त कर विजयी रहे जबकि नीलम संजीव रेड्डी को 4,05,427 मत प्राप्त हुए । इस चुनाव में सी डी देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें 1,12,769 मत प्राप्त हुए ।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...