Saturday, 16 June 2012 15:32 |
नयी दिल्ली, 16 जून (एजेंसी) कांग्रेस ने उम्मीद जतायी कि ममता भी प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लेंगी। कांग्रेस ने आज उम्मीद जतायी कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी संप्रग के अन्य सहयोगियों की तरह राष्ट्रपति पद के लिए प्रणव मुखर्जी की उम्मीदवारी को स्वीकार लेंगी। केन्रदीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' लोग उम्मीदवार सुझाते हैं। उसके बाद आम सहमति से जो भी फैसला होता है, हर कोई उसे स्वीकार करता अपने रूख को बदलने से इंकार करते हुए ममता ने कहा, '' मेरी पार्टी छोटी पार्टी है । हम कोई बड़ी पार्टी नहीं हैं और न ही हमारे पास अन्य लोगों की तरह संसाधन हैं । हम सत्य और दृढ निश्चय से प्रेरित हैं । अपने पूरे जीवन में मैं अपने सिद्धांतों पर कायम रही । '' |
Saturday, June 16, 2012
कांग्रेस को प्रणव के नाम पर ममता से समर्थन की उम्मीद
कांग्रेस को प्रणव के नाम पर ममता से समर्थन की उम्मीद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment