Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, April 6, 2013

Medha patkar Starts indefinite fast demanding housing rights for Mumbai Slumdwellers

  • गोलीबारमुंबई मे अनिश्चित कालीन अनशन पर मेधा पाटकरसाथियों का क्रमिक अनशन हर दिन !

  • केन्द्र सरकार के ध्वस्त करने के आदेश के बावजूद आदर्श होउसिंग सोसाइटी की ईमारत आज तक खड़ी लेकिनशिवालिक बिल्डर्स की सह पर गोलीबारकांदिवली में मजदूर मेहनतकश लोगों के घर टूट रहे हैं शर्मनाक !

  • "अजय माकन है कौन?........." - मुख्यमंत्री

अप्रैल ५ गोलीबार क्षेत्र की १२५ एकर जमीन पर चल रहे शिवालिक व्हेन्चर्स की झोपडपट्टी पुनर्वास परियोजना मे हुई गैरकानूनी प्रक्रिया,बेरहम अत्याचार के साथ तोड़े गए मकानों के खिलाफ और मेधा ताई पाटकर ने अनिश्चित कालीन अनशन आज से शुरू कर दिया है कलदोपहर उनके साथ ४० अन्य लोगों ने २४ घंटे का उपवास शुरू किया था,आशा थी की सरकार से कोई समझौता होगा लेकिन मामले में कोई प्रगति न देखकर अनिश्चित कालीन अनशन का निर्णय घर बचाओ घर बनाओ आंदोलन के साथियों न मिल कर लिया उनके साथ प्रतिदिन क्रमिक तौर से मुंबई के विभिन्न बस्तियों के लोग अनशन पर हर दिन बैठेंगे |

गणेशकृपा सोसायटी मे ही मई २०११ मे ९ दिन तक उपवास मेधा ताई पाटकर ने किया था उस वक्त महाराष्ट्र शासन ने SRA मे भ्रष्टाचार की जाचं के लिए २ समितियां गठित की थी किंतु बिल्डरों के दबाव – प्रभाव मे ये समितियां रद्द ठहराई गयी और कोई कारण नही दिया गयाइसके बावजूद जनवरी २०१३ से हजारो लोगों दुबारा सड़क पर उतरे,उनके संघर्ष के बदौलत फिर से ६ परियोजनाओं की जांच लगाई गयी,प्रमुख सचिवगृह निर्माण के अध्यक्षता की समिति द्वारा |

लेकिन जांच रिपोर्ट निकलने के पह्ले ही गोलीबारचांदिवलीसायन कोलीवाडा इत्यादी योजनाओंमे निष्कासन उजाडना शुरू कर दिया गया है महाराष्ट्र शासन द्वारा सरकार हायकोर्ट के एक आदेश का आधार बता रही है हैलेकिन हम पूछते है की उसमे पुर्नवास संबंधी निर्देश भी है,पर उनका और कानून का पालन न करते हुए निष्कासन कैसे बच्चे,बह्नेसामान के साथ आसमान के नीचे पडे हैं |

आज श्रीमती राजेश्री ठाकुर६० को घर निष्कासन के हादसे से हार्ट अटेक आयाउनकी हालत अभी भी बहुत गंभीर है महानगर पालिका आयुक्त के लिखित आदेश के बावजूदऔर यहां पूरी आबादी के रहते हुए भीसार्वजनिक सुविधासंडास और पानी ड्रेनेज तोडने का कार्य बिल्डर के गुंडो ने किया है इसका भर्त्सना और विरोध जारी है |

कलसे अनशन शुरू होते हुए भीशासन से संवाद कि अगुवाही नही हुई२ अप्रैल की चर्चागणेश कृपा सोसायटी के लोग और आंदोलन कार्यकर्ताओं के बीच सुलझाव नही ला पयी उसे आगे न बढाते हुएलोगों के घर तोड़े गएपूरी बस्ती खंडहर बना दी गयी |

कल मुंब्रामुंबई मे सात मंजिली बिल्डिंग गिरने से अब तक ३८ मृत हुए है यह हत्याकांडअनधिकृत जमीन परअनधिकृत बिल्डिंग के निर्माण कार्य से हुआ है इसकी नीव मे प्रत्यक्ष रूप से भ्रष्ट यंत्रणा है,कानूनों का उलंघन और पूर्ण रूप से विकृत है एक ओर मजबूरन,गरीब बस्ती मे रहनेवाले गरोबों के घर और उनके नीचे की जमीन छीनकर बिल्डरो को दी जाती है और दूसरी ओर बिल्डरधनिकोकी मनमानीगैरकानूनी जायदाद मौत लाती है !

आज तक सरकारी आदेश होते हुए भ्रष्ट आदर्श हौसिंग सोसाइटी की बिल्डिंग खड़ी हैउसे आज तक नहीं तोडा गयालेकिन गोलीबार और मुंबई की बाकि बस्तियों की ईमानदार गरीब लोगों के घर रोज तोड़े जा रहे हैंआखिर क्यों ?

श्रीअजय माकनकेंद्रीय गृहनिर्माण मंत्री के पत्र से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एलान किया गया कि वे राजीव आवास योजना को आगे बढाए लेकीन इस पर आज आंदोलन के कार्यकर्ता सुमितश्रीराम,अन्वरीराजूभाई इत्यादि मुख्यमंत्री निवास पर उन्हे मिलेतो मुख्यमंत्रीजी ने उलटा सवाल किया कि "अजय माकन कौन है जमीन तो मुझे देनी है मेरे पास जमीन नही है अजय माकन हवा मे बात करते है |" यह धक्कादायक बयान मुख्यमंत्रीजी के भी बिल्डरो के दबाव मे आने का नतीजा है हमारी लडाई से हम जमीन और घर भी हक से ले ही लेंगेइसी संकल्प के साथ घर बचाओ घर बनाओ के सभी साथी डेट हैं |

आज दिल्ली में माटू जन संगठननर्मदा बचाओ आंदोलनदिल्ली समर्थक समूहजन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय आदि अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने महराष्ट्र सदन में रेसिडेंट आयुक्त श्री विपिन मल्लिक को एक आवेदन देकर अपनी चिंता और गहरा रोष व्यक्त किया देश के अन्य राज्यों से भी विभिन्न आंदोलनों के साथियों का समर्थन प्राप्त हुआलड़ाई जारी रहेगी !

सुमित वजाळे माधुरी शिवकर प्रेरणा गायकवाड आबा तांडेल

राजकुमार गुप्ता पूनम कनोजिया

संपर्क 9892727063 | 9820695755

see details on : www.khareastandolan.wordpress.com



-- 
===============================================
National Alliance of People's Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 26241167 / 24354737 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org
Twitter : @napmindia

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...