Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, June 7, 2013

नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए ‘रोशनी’, 50 हजार युवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए 'रोशनी', 50 हजार युवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

Friday, 07 June 2013 17:26

नयी दिल्ली। नक्सल प्रभावित इलाके के युवकों तक पहुंच बनाने के प्रयास के तहत केंद्र ने बुरी तरह से नक्सल प्रभावित 24 जिलों में आज कौशल विकास योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 50 हजार ग्रामीण पुरुषों एवं महिलाओं को लक्ष्य बनाया गया है जिनमें अधिकतर आदिवासी होंगे ।
कार्यक्रम ''रोशनी'' की शुरुआत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि योजना में कम से कम 50 फीसदी महिलाएं होंगी और कमजोर आदिवासी समूहों को प्राथमिकता के आधार पर इसमें शामिल किया जाएगा ।
मंत्री ने कहा कि 'रोशनी' उन युवकों को ''नयी राह'' दिखाएगा जो माओवादियों के जाल में फंसते हैं । 

नौ राज्यों के नक्सल प्रभावित 24 जिले के 50 हजार युवकों को तीन वर्ष में कुशल बनाकर उन्हें नौकर दिलाई जाएगी ।
वामपंथ प्रभावित झारखंड के पश्चिम सिंहभूम और छत्तीसगढ़ के सुकमा में इसी तरह के चलाए जा रहे कार्यक्रम से नया कार्यक्रम शुरू करने का सबक लिया गया है । इसी तरह जम्मू...कश्मीर के युवकों की जरूरतों और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए हिमायत कार्यक्रम शुरू किया गया है ।
योजना को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रशिक्षण सहयोगियों एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम लागू किया जाएगा ।
भाषा

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...