Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, July 10, 2013

मणिपुर में 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी

मणिपुर में 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी

Wednesday, 10 July 2013 15:21

इंफाल। मणिपुर में आर्थिक नाकेबंदी के कारण राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से सामानों की आवाजाही बाधित रही। अपनी मांगों के समर्थन में पहाड़ी इलाके की एक समिति ने इस आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया है। 
कुकी स्टेट डिमांड कमिटी :केएसडीसी: के प्रवक्ता ने बताया कि 'कुकीलैंड' के गठन की मांग को लेकर कल शाम पांच बजे से आर्थिक नाकेबंदी शुरू हुई थी।
पर्वतीय जिला मुख्यालयों से प्राप्त सूचना के मुताबिक आर्थिक नाकेबंदी के कारण सामानों से लदा कोई भी वाहन इंफाल और पहाड़ी जिला मुख्यालयों और इंफाल तथा इंफाल और पड़ोसी राज्यों के बीच नहीं आ-जा पा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंफाल-दीमापुर-गुवाहाटी :एनएच 39: और इंफाल-जिरीबांग-सिलचर :एनएच 53: के माध्यम से मणिपुर के बाहर से कम से कम जरूरी सामानों को पहुंचाने के प्रयास किए जायेंगे । इन वाहनों को जरूरी सुरक्षा भी मुहैया करायी जायेगी । 
आर्थिक नाकेबंदी के समर्थकों ने सामानों से भरे वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए पत्थर और अन्य वस्तुएं रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राजमार्गों को बाधित कर दिया है।
मणिपुर के विभाजन का कई सामाजिक संगठनों और राज्य सरकार ने विरोध जताया है।
कुकी उखरूल, सेनापति, चूढचंदपुर ्र तामेंगलांग और चंदेल जिलों के विभिन्ना हिस्सों में रहते हैं ।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...