Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, July 19, 2013

• "परमाणु बम जैसा खतरनाक विनाशकारी है टिहरी डैम :-

• "परमाणु बम जैसा खतरनाक विनाशकारी है टिहरी डैम :-
1993 में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गये एक नोट में कहा गया है, कि यदि यह बांध भूकंप या किन्ही कारणों से टूट जाता हैं तो.............
* यह विशाल जलाशय 22 मिनट मे खाली हो जाएगा,
* 63 मिनट में ऋषिकेश 260 मीटर पानी में डूब जाएगा।
* अगले बीस मिनट में हरिद्वार 232 मीटर पानी के नीचे होगा।
* बाढ़ का यह पानी विनाश करते हुए बिजनौर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर को 12 घंटो में 8.5 मीटर गहरे पानी में डुबो देगा।
* करोड़ो लोगों के जान-माल का जो नुकसान होगा, वह बांध की लागत से कई गुना अधिक होगा।
* दूसरा खतरा यह है कि यह बांध चीन की सीमा से लगभग 100 मील की दूरी पर हैं। चीन के साथ किसी संघर्ष में यदि इस बांध को दुश्मनों द्वारा तोड़ दिया जाए तो भी विनाश का यही दृश्य उपस्थित हो सकता हैं जो भूकम्प के आने पर होगा। जल प्रलय की यह भयावह आशंका रूह को कंपा देती हैं।
अगस्त, 1975 में चीन के हिनान प्रांत में इसी तरह का बांध टूटा था जिसके जल प्रलय मे 2 लाख 30 हजार लोगों की मौत हुई
Unlike ·  ·  · 7 hours ago · 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...