Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, October 16, 2013

जेब कटेगी लेकिन काली पूजा के बाद,फिरभी अधीर के करिश्मे से बढ़ोतरी में कटौती

जेब कटेगी लेकिन काली पूजा के बाद,फिरभी अधीर के करिश्मे से बढ़ोतरी में कटौती


जबकि सबको दो रुपये किलो चावल की मांग लेकर सड़कों पर उतरेगा वाम मोर्चा,ब्रिगेड रैली अब अगले साल


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​



वाम मोर्चा की मांग है कि जन वितरण प्रणाली के मार्फत एपीएल बीपीएल में भेदभाव किये बिना सबको दो रुपये किलो भाव से चावल दिया जाये।बंगाल वाममोर्चा पूजा से निबटने के बाद सबको दो रुपये चावल और मेट्रो रेल भाड़ा में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है।इसी बीच रेल राज्यमंत्री अधीर चौधरी की पहल पर रेल बोर्ड प्रस्तावित भाड़ा में कटौती कर दी गयी है।गौरतलब है  कि करीब एक दशक बाद कोलकाता मेट्रो रेलवे के किराये में बढ़ोतरी की रेल मंत्रालय ने कवायद शुरू कर दी है।वाम मोर्चा ने इसे आंदोलन का खास मुद्दा बनाया हुआ है।वाम मोर्चा ने अगले साल की शुरुआत में ही ब्रिगेड में रैली करने का फैसला किया है।


प्रस्तावित मेट्रो भाड़ा वृद्धि


रेल राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा है कि किराये में वृद्धि जरूरी हो गई है।अधीर के मुताबिक भाड़ावृद्धि दिवाली के बाद लागू होगी।जेब कटेगी लेकिन काली पूजा के बाद।मेट्रो रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 5 रुपए होगा। वहीं 30 से 40 किलोमीटर के लिए किराया 30 रुपए होगा। नई किराया दरें 18 अक्टूबर से लागू होंगी।विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 से 6 किलोमीटर के लिए 10 रुपए, 6 से 12 किलोमीटर के लिए 15 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 20 रुपए और 21 से 30 किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया वसूला जाएगा।


अधीर चौधरी की पहल पर अब भाड़ा इस प्रकार होगाः


5 किलोमीटर के लिए 5 रुपये

5  से 10 किलोमीटर के लिए 10 रुपये

11  से 20 किलोमीटर के लिए 15 रुपये

20  से 24 किलोमीटर के लिए 20 रुपये


बाकी दो स्टेज पर भाडा़ में कोई परिवर्तन नहीं है

24  से 30 किलोमीटर के लिए 25 रुपये

30 से 40 किलोमीटर के लिए 30 रुपये



No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...