Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Thursday, July 25, 2013

दोनों हाथ लूटा दी राज्य की बेशकीमती जमीन !

  • दोनों हाथ लूटा दी राज्य की बेशकीमती जमीन !

    आपदाग्रस्त लोगो के पुनर्वास के लिए सरकार भले कभी जमीन ना ढूँढ पाई हो, लेकिन जब अपनों को जमीनें बाँटनी हो तो जमीनें भी नजर आ जाती है और जीओ भी तुरत फुरत में जारी हो जाते !

    नीचे कुछ प्रमुख शासनादेश दिए जा रहें हैं जिनके माध्यम से हुक्मरानों ने अपनों को रेवड़ी की तरह जमीन बाँटी !

    1. दिनांक 16-मार्च -2001 को पीपल फॉर एनिमल संस्था को शासनादेश संख्या 338/राजस्व/2001 के द्वारा कुल 0.231 हेक्टेयर भूमि दी गयी 

    2. दिनांक 16-मार्च -2001 को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी फॉर दि ट्राइब्स ऑफ इंडिया को शासनादेश संख्या 845/राजस्व/2001 तथा 845(1) /राजस्व/2001 के द्वारा कुल 12.00 एकड भूमि दी गयी 

    3. दिनांक 7-जनवरी -2002 को विद्या भारती शिक्षा समिति को शासनादेश संख्या 2944/राजस्व/2001 के द्वारा कुल 11.86 हेक्टेयर भूमि दी गयी 

    4. दिनांक 19-फरवरी -2002 को सरस्वती शिशु मंदिर,रानीखेत को शासनादेश संख्या 118/सीएम / राजस्व/2001 के द्वारा कुल 4320 वर्ग फीट भूमि दी गयी 

    5. वर्ष 2004 में ही तालीम रिसर्च फाउन्डेशन, अहमदाबाद को शासनादेश संख्या अज्ञात के द्वारा कुल 20 हेक्टेयर भूमि दी गयी 

    6. दिनांक 15-मार्च-2005 को हिमज्योति फाउन्डेशन को शासनादेश संख्या 40/18(1)/2005 के द्वारा कुल 2.023 हेक्टेयर दी गयी 

    7. दिनांक 22-जुलाई-2005, को ग्राम-फतेहपुर डांडा,ऋषीकेश में हिमालयी आयुर्वैदिक योग एवं चिकित्सा संस्थान को जी.ओ. संख्या – 253/18(1)/2005 के द्वारा कुल 4.047 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल 

    8. दिनांक 09-नवम्बर-2005 को ग्राम-मांजरी ग्रांट,ऋषीकेश में भारतीय एकता व संस्कृति दर्शन प्रतिष्ठान को जी.ओ. संख्या – 583/18(1)/2005 के द्वारा कुल 1.620 हेक्टेयर भूमि 1/- रूपये शुल्क तथा 800/- सालाना लगान पर दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव – एन.एस. नपलच्याल 

    9. दिनांक 22-अप्रेल-2006 को पर्वतीय उत्थान मंच, हल्द्वानी को शासनादेश संख्या 2944/राजस्व/2001 के द्वारा कुल 1103.825 वर्ग मीटर भूमि दी गयी 


    10. दिनांक 29-जून-2006 को ग्राम-सलोनीवाला, देहरादून में इंटरनेशनल थियेटर सोसाईटी को जी.ओ. संख्या– 462/18(1)/2006 के द्वारा कुल 0.809 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल ( इस भूमि का आवंटन 25-08-2011 को प्रमुख सचिव पी.सी.शर्मा द्वारा रद्द कर दिया गया था) 

    11. दिनांक 12-जुलाई-2006 को ग्राम सभा-थथोला, हरिद्वार में गोल्ड प्लस ग्लास इन्डस्ट्रीज को जी.ओ. संख्या– यु.ओ. 72/18(1)/2006 के द्वारा कुल 2.907 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल 

    12. दिनांक 19-जुलाई-2007 को भोपालपानी, देहरादून में इंडिपेंडेंट मीडिया प्रा.लि. को ,जी.ओ. संख्या 844(1)/18(1)/2006-18(35)/2009 के द्वारा कुल 5 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव- एन.एस.नपलच्याल 

    13. दिनांक 17-दिसम्बर-2007 को पुरन चंद्र गुप्ता समारक ट्रस्ट, कानपुर को शासनादेश संख्या 537/18(1) /2007 के द्वारा कुल 5 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल


    14. दिनांक 08-अप्रेल-2008 को विकासनगर, परगना-पछुवादुन में एयर फ़ोर्स नेवल हाउसिंग बोर्ड को जी.ओ.संख्या 125/18(1)/2008 के द्वारा कुल 5.099 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल

    15. दिनांक 9-मई-2008 को ग्राम-काशीरामपुर, पट्टी सुखरों, कोटद्वार में कर्नल मोहित नौटियाल,एम,डी आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाईजेशन, नई दिली को जी.ओ.संख्या – 395/18(1)/2007 के द्वारा कुल 5 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव – एन.एस. नपलच्याल 

    16. दिनांक 13-मई-2008 को ग्राम-कोल्हूपानी, विकास नगर में मेजर जनरल मोहन सिंह,एमडी, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाईजेशन, नई दिली को जी.ओ.संख्या – 335/CM/2007 के द्वारा कुल 16.42 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल 

    17. दिनांक 23-अगस्त-2008 को ग्राम-सेट्रल होप टाउन, तहसील-विकासनगर में दीया शिक्षा एवं विकास समिति (स्टेट ऑफ आर्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना हेतु) द्वारा योगेश आत्रे, को जी.ओ.संख्या– 434/18(1)/2008 के द्वारा कुल 7.0650 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल 

    18. दिनांक 29-अगस्त-2008 को आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन,नई दिली को शासनादेश संख्या 794/राजस्व/2008 के द्वारा कुल 6.00 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल 

    19. दिनांक 23-सितम्बर-2008 को ग्राम जगजीतपुर, तहसील-हरिद्वार में मातृ आँचल संस्कार केंद्र, जी.ओ.संख्या – 1065/18(2)/2008-523/06 के द्वारा कुल 0.410 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– एन.एस. नपलच्याल

    20. दिनांक 06-नवम्बर-2008 को ग्राम- नैताला, जिला-उत्तरकाशी में तपस्यालय आश्रम मेनेजिंग ट्रस्टी,गंगा कुटीरंम ट्रस्ट, को जी.ओ.संख्या 1235/18(1)/08-2(8) 2008 के द्वारा कुल 0.043 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता सचिव – मंजुल कुमार जोशी 

    21. दिनांक 13-जनवरी-2009 को विकासनगर, परगना-पछुवादुन में एयर फ़ोर्स नेवल हाउसिंग बोर्ड को पुन: जी.ओ,संख्या – 69/18(2)/2009 के द्वारा कुल 0.4580 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– सुभाष कुमार 

    22. दिनांक 28-जनवरी-2009 ग्राम-नल्हेडी, देह वीरान भगवानपुर, पोस्ट-अंनतपुर, तहसील-रुडकी में जे.पी. रुडकी सीमेंट ग्रान्डिंग यूनिट को जी.ओ.संख्या 24/समदिनांकित/2008 के द्वारा कुल 1.234 हेक्टेयर, भूमि दी गयी, आदेशकर्ता प्रमुख सचिव – सुभाष कुमार 

    23. दिनांक 27-मई-2009 को मौजा मारख़म ग्रांट, देहरादून में दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान टाईम्स को जी.ओ.संख्या– 72/XVIII(II)/2009-02(80)/08 के द्वारा कुल 0.38 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– सुभाष कुमार 

    24. दिनांक 29-मई-2009 को मौजा मारख़म ग्रांट, देहरादून में दैनिक समाचार पत्र गढवाल पोस्ट को जी.ओ.संख्या – 71/XVIII(II)/2009-06(80)/08 के द्वारा कुल 0.38 एकड़ भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव – सुभाष कुमार 

    25. दिनांक 11-जनवरी-2010 को श्रीकोट गंगनाली, में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को जी.ओ,संख्या 115/xviii(ii)/2009-18(35)/2009 के द्वारा कुल 0.326 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव – सुभाष कुमार 

    26. दिनांक 21-जून-2010 को ग्राम-शुक्लापूर,तहसील-विकासनगर हिमालयन एन्वारमेंटल ऑर्गेनाइजेशन (हेस्को) द्वारा-अनिल पी. जोशी को जी.ओ.संख्या 1269/XVIII(II)//2010-1(143)08 कुल 0.117 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता सचिव– एस.के.मट्टू 

    27. दिनांक 14-जनवरी-2011 को ग्राम-उजेली, जिला-उत्तरकाशी में तपोवन कुटी को जी.ओ.संख्या 118/XVIII(II)2009-3(67)/2009 कुल 0.002 हेक्टेयर भूमि दी गयी आदेशकर्ता सचिव– डॉ. राकेश कुमार 

    28. दिनांक 4-मार्च-2011 को ग्राम-मुंडियाअनी,तहसील-बाजपुर, जिला-उधमसिंह नगर में गुरु कृपा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा मनदीप सिंह ढिल्लो को जी.ओ.संख्या 585/XVIII(II)2011-1(85)/2010 कुल 5.00 एकड़ भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता सचिव– डॉ. राकेश कुमार 

    29. दिनांक 14-जून-2011 को ग्राम-रुमसी, जिला-रूद्रप्रयाग में जनता चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल को जी.ओ.संख्या 1073/XVIII(II)2011-18(54)/2009 कुल 0.243 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– पी. सी. शर्मा 

    30. दिनांक 12-दिसम्बर-2011 को ग्राम-कुराहा, तहसील-खटीमा, जिला-उधमसिंहनगर में मानव सेवा समिति को जी.ओ.संख्या 2512/XVIII(ii)2011-3(50)/2009 कुल 0.253 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता सचिव– कुंवर राजकुमार 

    31. दिनांक 23-दिसम्बर-2011 को ग्राम-रामदत्त कोटाबाग, तहसील-कालाढूंगी में पीपुल्स फॉर एनिमल को जी.ओ.संख्या 2333/XVIII(2)2011-1(59)/11 कुल .006 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता सचिव– कुंवर राजकुमार 

    32. दिनांक 08-मई-2012 को ग्राम-नाल्हेडा अन्नतपुर,परगना-भगवानपुर, तहसील रुड़की में सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन द्वारा सृष्टि विकास समिति,द्वारा प्रमोद अग्रवाल-प्रबंधक, 711/84 A मथुरा विहार,पश्चिम अम्बर तालाब,रुड़की-जिला- को जी.ओ.संख्या 819/XVIII(2)2012-1/10/2012 कुल 2500 वर्ग मीटर भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता प्रमुख सचिव– ओम प्रकाश 

    33. दिनांक 20-जून-2012 को ग्राम-दभोरा मुस्तकीम,तहसील-काशीपुर में मानव सेवा समिति, 160-सिंघान स्ट्रीट, काशीपुर को जी.ओ.संख्या 77/XVIII(II)//2012-1(51)/2011 कुल 1.00 एकड़ भूमि निशुल्क दी गयी आदेशकर्ता सचिव– डी.एस.गर्ब्याल
    3Like ·  · 
    • Bhuwan Chandra Pandey कमाई नहीं होगी तो क्यों करेंगे।
      आखिर खर्च भी तो कम थोड़े है इनके वोट खरीदने के लिए।
      उत्तराखंड में कोई नेता नहीं बचा सबके सब लूटेरे है
      6 hours ago via mobile · Like · 2
    • Uday Tamta इनका सरकारी व गरीबों की भूमि हरण व 'नापने' में बड़ा नाम है। जब भी कुमायूं का इतिहास लिखा जायेगा, इन पर एक पूरा ही चैप्टर होगा क्योंकि इन्होने केवल भूहरण ही नहीं किया, बल्कि अपने कई रिस्तेदार अधिकारियों को गंभीर आरोपों से बचा भी लिया था।
      6 hours ago · Like · 4
    • Devender Bisht Jab se Uttrakhand bana hai sabhi sarkaro ne jameen ke is khel ko kaise khela hai is report ke dwara janta janardan ke samaksh hai...!
      5 hours ago · Like · 2
    • Shiv Prasad Semwal kargeti ji badiya jaan kari hai... iske alawa.. sarkar ne..kai ekad jamene aur bhee deee... apne jo jaankari di hai... o saayad kewal.. rajaswa ki jameen hai.iske alawa..sarkar ne... shahari vikas vibhag... aawas vibhag... uar sinchi vibhag ki bhee. saikdo ekad jameene lutai hainn,
      5 hours ago · Like · 4
    • चन्द्रशेखर करगेती जिस अधिकारी ने भूमि आवंटन के सबसे अधिक जीओ जारी किये उसे सुचना आयुक्त बना दिया.....सरकार ने इन्हें निशुल्क भूमि आवंटित कर दी, लेकिन इनके संचालक कौन है राजस्व विभाग के पास उसकी जानकारी नहीं है.....कितनी अजीब बात हीं ना ? सरकार ने करोड़ों की भूमि इन संस्थाओं को दान में दे दी लेकिन उसे मालूम नहीं है कि ये संस्थाए कौन संचालित कर रहा है....
      4 hours ago · Like · 2
    • चन्द्रशेखर करगेती जी सेमवाल जी आप बिलकुल सही कह रहे हैं, मेरे पास वो डाटा भी आ रहा है, जैसे ही उपलब्ध होगा मैं उसे भी यहाँ पर शेयर करूँगा.....
      4 hours ago · Like · 1
    • Friendsof Himalayaa @चन्द्रशेखर करगेती- सामान्यता मैं किसी के लिखे को copy- paste नहीं करता हूँ लेकिन आज कर रहा हूँ क्षमा याचना के साथ. और आपको साधुबाद देना चाहता हूँ . इस कार्य के लिए …. वरना तो ज्यादातर पत्रकार और समाजसेवी … नेता और आंदोलनकारी … हमाम में नंगे है . ल...See More
      3 hours ago · Like · 2
    • धर्म सिंह बुटोला . . . नपलच्याल. . .
      3 hours ago · Like · 1
    • दिनेश बेलवाल अब गद्दारों के कर्मों का पर्दाफास हो चुका है लोगों को इनके खिलाप आवाज उठानी चाहिए कि कैसे ये चोर राज्य को बेच रहे हैँ
      2 hours ago via mobile · Like · 1
    • Lmohan Kothiyal What these organization are doing on the allotted land this must be seen. if they are using it in public interest then this have meaning but if they r using for their personal benefits then action is needed
      2 hours ago · Like · 1
    • Palash Biswas Shuru se Bhumafia ke kabje mein hai Uttarakhand .naya rajya ban jaane par is maamle mein apne netao ki monopoly ho gai hai.Naya rajya bana hi hai kamaane khane ki suvidha ke lye .raaj kaaj ka himalay ya aam janta se kya matlab?

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...