Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, July 19, 2013

Rihai Manch- Frustrated SP govt Attacs Rihai Manch's temt. Indefinite dharna to bring Khalid Mujahid's killers to justice completes 59 days.




RIHAI MANCH
(Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism)
----------------------------------------------------------------------------------

सपा सरकार ने रिहाई मंच का टेंट नहीं प्रदेश से अपना जनाधार उखाड़ा- रिहाई मंच
सरकार के इशारे पर रिहाई मंच के टेंट को उखाड़ने वाले चैकी इंचार्ज
सिरोही को तत्काल निलंबित किया जाए
मौलाना खालिद के इंसाफ के लिए रिहाई मंच के संघर्ष के कल 20 जुलाई को दो
माह पूरे होने पर बाद नमाज ए मगरिब (सांय 7 बजे) दुआ का आयोजन
धरने में शामिल होने के लिए छत्री लाने की अपील
नोट- रिहाई मंच के आंदोलन को पुलिस, खुफिया एजेंसियों व संघी तत्वों
द्वारा बदनाम करने की कोशिश के खिलाफ मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
मेल में संलग्न है।

लखनऊ, 19 जुलाई, 2013। सरकार ने 20 जुलाई को रिहाई मंच के धरने के दो
महीने पूरे होने पर आयोजित होने वाली नमाज ए मगरिब इस्तेमाई (संयुक्त)
दुआ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से 59 दिनों से चल रहे धरने के मंच को
कल रात उखाड़ फेकवाया। रमजान के पाक महीने में इसी मंच पर रोजेदार नमाज
अदा करते थे, जो सरकार की आंख की किरकिरी बन चुके थे। 17 जुलाई को
स्थानीय पुलिस चैकी इंचार्ज ने कहा था कि आपके धरने पर सांप्रदायिक लोग
आते हैं और हम यह धरना नहीं चलने देंगे आप हमारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों
को आतंकवाद में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाते हैं। इस बात चीत के दौरान
वहां आरएसएस का एक संदिग्ध व्यक्ति था जो पहले से वहां बैठकर इस आंदोलन
को रोकने के लिए बात-चीत कर रहा था, ने कहा कि आरएसएस एक संवैधानिक
संस्था है उसके खिलाफ आप नहीं बोल सकते और पुलिस चैकी इंचार्ज सिरोही ने
कहा कि आप के मंच पर जो होता है वो हम नहीं होने देंगे। रिहाई मंच ने साफ
कर दिया कि हमारे मंच पर हमारे वक्ता अपने विचार व्यक्त करते हैं और
रमजान के पाक महीने में रोजेदार नमाज अदा करते हैं। आप बताएं की कहां से
यह सांप्रदायिक है, जिस पर उसने बोला कि हम धरना नहीं चलने देंगे और कल
रात सिरोही और सिपाहियो ने धरने के लिए बने मंच को उखाड़ फेंका।

भारी बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे लोगों को संबोधित
करते हुए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी नेता संदीप पांडे ने
कहा कि सरकार इस मुगालते में न रहे कि टंेट उखाड़ देने से रिहाई मंच
खालिद के हत्यारे पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी और निमेष कमीशन की
रिपोर्ट पर अमल करने की मांग करना छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि यह इंसाफ
की लड़ाई है और इसमें शामिल लोग अंतिम दम तक लड़ेंगे चाहे हमारे ऊपर
सरकार लाठी और गोली ही क्यों न चलावा दे।

धरने को संबोधित करते हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब ने कहा कि
खालिद के इंसाफ के लिए चल रहे धरने का मंच उखडवाकर सपा सरकार ने साबित कर
दिया है कि इंसाफ की मांग करने वालों के साथ वह किसी भी हद तक जा सकती
है। उन्होंने कहा कि सपा अब मुसलमानों के बीच इस घटना के बाद पूरी तरह
बेनकाब हो गई है और इस घटना के बाद अब सपा की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।
उन्होंने अवाम से अपील की कि कल खालिद के न्याय के लिए चल रहे धरने के दो
महीने पूरे होने पर और नमाज ए मगरिब इस्तेमाई (संयुक्त) दुआ के लिए खुद
छाता लेकर आएं। क्योंकि यह सरकार नहीं चाहती कि हम अपनी लोकतांत्रिक मांग
और धार्मिक फर्ज को बारिश के दौरान टेंट की सुरक्षा के नीचे कर पाएं।
मोहम्मद शुऐब ने अवाम से अपील की कि जो किसी वजह से धरना स्थल पर हो रही
दुआ में न शामिल हो सकें वो जहां भी हों वो बाद नमाज ए मगरिब जेलों में
बंद बेगुनाहों की रिहाई एवं सपा के बेजबान मुस्लिम मंत्रीयों और विधायकों
को जबान अता करने की दुआ करें।

धरने को संबोधित करते हुए मुस्लिम मजलिस के नेता जैद अहमद फारुकी ने कहा
कि संविधान हमारे धार्मिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी की
जिम्मेदारी इस जम्हूरी निजाम में सरकारों को देता है। पर जिस तरह से
पिछले 59 दिनों से चल रहे पुलिस व आईबी की साम्प्रदायिकता व देश को
फासीवाद के रास्ते पर ले जाने वाले आरएसएस जैसे संगठनों की सांप्रदायिकता
और आतंकवाद के नाम पर बंद बेगुनाह मुस्लिम युवकों की रिहाई के आंदोलन हो
जिस तरीके से पुलिस के बल पर तोड़ने की कोशिश कि उसे मिल्लत बर्दाश्त
नहीं करेगी। मुलायम को लगता है कि पुलिस के बल पर आंदोलन और नमाज व दुआ
को रोक लेगें तो यह उनका भ्रम है। हमारा धर्म कहता है कि जिस व्यवस्था
में हम रहें उस व्यवस्था को जालिम हुक्मरां से बचाना हमारी मजहबी
जिम्मेवारी भी है और हम उस जिम्मेवारी को पूरा करेंगे।

रिहाई मंच के प्रवक्ताओं शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने कहा कि देवबन्द
में जमातियों पर सपा हुकूमत की पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और भाजपा नेता के
घर से जमातियों पर हुई फायरिंग और महोबा जेल में बंद रज्जाक नाम के कैदी
को जेल प्रशासन द्वारा नमाज पढ़ने से रोकने, जिसके बाद कैदी ने आत्म
हत्या की कोशिश की से साफ हो गया है कि संघ परिवार की गोद में बैठने के
लिए सपा यूपी को गुजरात बना देने पर तुल गई है। लेकिन उन्हें यह नहीं
भूलना चाहिए कि वे अगर ऐसा करेंगे तो मायाबेन कोडनानी और बंजारा की तरह
सरकार के नेता और पुलिस अधिकारी भी जेल जांएगे।

आजमगढ़ रिहाई मंच के नेता तारिक शफीक ने कहा कि पूर्व विधायक और पिछले
चुनाव में परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले
और उनके साथियों की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद यह कह पाना मुश्किल हो
गया है कि गुंडे सरकार चला रहे हैं या सरकार गुंडागर्दी करवा रही है।
उन्होंने रिहाई मंच के टेंट को उखाड़ने वाले धरना स्थल चैकी इंचार्ज
सिराही को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

भारतीय एकता पार्टी के नेता सैयद मोईद अहमद ने कहा कि पिछले दिनों नरही
स्थित मस्जिद नूर महल में कुछ पुलिस के वाले दारु के नशे में धुत होकर
नमाजियों से अभद्रता और मस्जिद की बेहुरमती की और आज इसी सपा सरकार की
पुलिस खालिद के इंसाफ की जंग को रोकने के लिए रिहाई मंच के टेंट को उखाड़
फेकवाया। उन्होंने कहा कि आडवानी की तारिफ करते-करते मुलायम के अंदर
आडवानी की आत्मा प्रवेश कर गई है और वो हर काम कर रहें हैं जो आरएसएस के
दहशतगर्द करते हैं। कल नमाज ए मगरिब में दुआ मांगने के लिए सभी इंसाफ
पसन्द अवाम आएं। इस आयोजन में अफ्तार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में
शामिल होने वाले सभी लोग कल छतरी जरुर लाएं क्योंकि हमारे प्लास्टिक
कोटेड मंच को उखाड़ फेंका गया है।

द्वारा जारी-
शाहनवाज आलम, राजीव यादव
प्रवक्ता रिहाई मंच
09415254919, 09452800752
--------------------------------------------------------------------------------
Office - 110/60, Harinath Banerjee Street, Naya Gaaon Poorv, Laatoosh
Road, Lucknow
Forum for the Release of Innocent Muslims imprisoned in the name of Terrorism
        Email- rihaimanchlucknow@gmail.com

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...