Welcome

Website counter
website hit counter
website hit counters

Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter

Wednesday, September 18, 2013

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ जिले में मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया है . मेडिकल कालेज का नाम भाजपा ने अपनी पार्टी के अमीर नेता स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के नाम पर रखा गया है .

आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ जिले में मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया है . मेडिकल कालेज का नाम भाजपा ने अपनी पार्टी के अमीर नेता स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के नाम पर रखा गया है . 

लखीराम अग्रवाल कभी चुनाव नहीं जीत पाए . अन्त में हार कर भाजपा ने लखीराम अग्रवाल को राज्यसभा में भेज दिया . आजकल लखीराम राम का बेटा अमर अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री है .

लखीराम अग्रवाल को लोग छत्तीसगढ़ में गुड़ाखु शुरू करने वाले के रूप में पहचानते हैं .

लखीराम हरियाणा से बिजिनेस करने छत्तीसगढ़ गये थे . वहाँ इन्होने सड़े हुए गुड़ और तम्बाकू को मिला कर डिबिया में भर कर मंजन के रूप में बेचना शुरू किया .

इस काम के लिये लखीराम अग्रवाल लड़कों को लड़कियों के कपडे पहना कर मजमा लग कर ये ज़हरीला गुड़ाखु बेचता था .

इस गुड़ाखु को करने से नशा हो जाता है . धीरे धीरे ग्रामीण लोग इस गुड़ाखु के आदी हो गये . कई लोग इसे दिन में बीस बीस बार करते हैं .

इससे कैंसर , और अन्य कई भयानक रोग हो जाते हैं . लाखों लोग इस बीमारी से मर गये . हजारों परिवार इस गुड़ाखु की लत से तबाह हो चुके हैं 
.
कोई और देश होता तो ऐसे व्यक्ति को जेल में डाल दिया जाता . 

लेकिन भाजपा जैसी पार्टी तो लोगों की लाशों से ही पैसा कमाती है . 

आज लोगों के स्वास्थ्य को बरबाद करने वाले के नाम पर मेडिकल कालेज का नामकरण छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान है .
Like ·  · Share · 14 hours ago near Delhi · 

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...